शहरी क्षेत्रों में अभी तक छूटे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिलाधिकारी जौनपुर
शहरी क्षेत्रों में अभी तक छूटे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है, जिलाधिकारी जौनपुर
आइडियल इंडिया न्यूज़
मारकंडेय तिवारी जौनपुर
जौनपुर, जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने अवगत कराया है कि जनपद जौनपुर के शहरी क्षेत्रों में अभी तक छूटे लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु 26 दिसम्बर 2023 से 10 जनवरी 2024 तक अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें जनपद के सभी नगरीय क्षेत्र के सभासद एवं कोटेदारो के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कैम्प का आयोजन किया जाएगा।
जिलाधिकारी महोदय ने सभी वार्डों के सभासदों से अपील की है कि अधिक से अधिक छुटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में सहयोग करें। साथ ही उन्होंने मीडिया बंधुओ से अनुरोध किया है कि इस कार्यक्रम का व्यापक प्रचार प्रसार करने में सहयोग प्रदान करें, जिससे कि इस योजना में अवशेष लाभार्थी अधिक से अधिक संख्या में कैम्प में पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनवा सके।