धर्म के लिए हुए बलिदान, मुगलों के सामने नहीं झुकने दी खालसा की शान – अभिषेक गुप्ता
*धर्म के लिए हुए बलिदान, मुगलों के सामने नहीं झुकने दी खालसा की शान – अभिषेक गुप्ता*
शरद कपूर सीतापुर
आइडियल इंडिया न्यूज
सीतापुर धर्म की रक्षा के लिए साहिबज़ादा जोरावर सिंह जी और साहिबज़ादा फतेह सिंह जी की शहादत को समर्पित वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर माखूपुर खैराबाद में आयोजित बाल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे व प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। अभिषेक गुप्ता ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा यह दिन समर्पित है गुरु गोविंद सिंह के साहिबजादों को। इन्होंने धर्म के लिए खुद को बलिदान कर दिया, लेकिन बर्बर मुगलों के सामने घुटने नहीं टेके।
गुरु गोविंद सिंह के बेटों फतेह सिंह और जोरावर सिंह को मुगलिया फौज के सेनापति वजीर खान ने दीवार में जिंदा चुनवा दिया था, लेकिन उनके मुँह से उफ तक नहीं निकली। माता गुजरी देवी और चार साहिबजादों के बारे में जानने से पहले, उन गुरु गोविंद सिंह को जानिए जिन्होंने ‘खालसा पंथ’ की स्थापना की। सिखों के 10वें गुरु गोविंद सिंह न सिर्फ एक संत एवं दार्शनिक, बल्कि एक कुशल योद्धा भी थे। उन्होंने बर्बर मुगल बादशाह औरंगजेब के विरुद्ध कई युद्ध लड़े। उनके पिता गुरु तेग बहादुर की औरंगजेब ने ही हत्या करवाई थी। इस कारण मात्र 9 वर्ष की उम्र में गोविंद सिंह को गुरु की पदवी सँभालनी पड़ी थी।
प्रतिभाग हुए छात्रों मे से प्रथम ,दितीय,तृतीय छात्रों को चुना गया। जिसमे कबड्डी मे टीम फतेह सिंह ने जीत हासिल की,निबंध प्रतियोगिता मे अमरीश ने प्रथम ,रजनी द्वितीय ,खुशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी क्रम मे अनुराधा,चन्दन,रति, शिवांकी,सौरभ,संध्या,आदि काफी बच्चो ने कार्यक्रम मे प्रतिभाग किया। कार्यक्रम दौरान् भारी संख्या बच्चे अध्यापक,अध्यापिकाएं उपस्थित रहे। अंत मे आये हुए अतिथियों का आभार संस्थान के प्रधानाचार्य अरुणेश त्रिवेदी ने किया।