विधायक ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया तो खिल गए चेहरे
विधायक ने जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया तो खिल गए चेहरे
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकमल मिश्र
महराजगंज,(जौनपुर)
क्षेत्र के सराय गौरा,भरथरी,महराजगंज बाज़ार में बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्रा द्वारा मुसहर, दलित व असहाय लोगों को कंबल वितरण किया गया।
विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार का सपना है कि गरीबों को उनका हक मिले। कोई भी गरीब सरकार की योजनाओं से अछूता न रहे। भाजपा सरकार समाज के प्रत्येक वर्ग के जन जन के हितार्थ हेतु कृत संकल्पित है। भाजपा नेता मनोज सिंह सोमवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है की विकास कार्य तेजी से कराया जाय।इस मौके पर उमा प्रताप सिंह, राजन पांडेय, नन्हे बीडीसी,भोला प्रसाद सेठ, सत्येंद्र निगम, अम्बुज तिवारी, सुरेश चौहान सहित मौजूद रहे।