लखनऊ पहुंची उड़ने वाली कार, सीएम योगी भी बैठे, लोगों के लिए बनी आकर्षण का केन्द्र, सेल्फी लेने की लगी होड़* आइडियल इंडिया न्यूज़
*लखनऊ पहुंची उड़ने वाली कार, सीएम योगी भी बैठे, लोगों के लिए बनी आकर्षण का केन्द्र, सेल्फी लेने की लगी होड़*
- आइडियल इंडिया न्यूज़
हरिओम सिंह स्वराज लखनऊ
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में उड़ने वाली कार पहुंची है। इस कार को देखकर हर कोई उसे देखकर हैरान रह गया। शुक्रवार को इस कार में मुख्यमंत्री योगी भी बैठे तो लोग देखते ही रह गये। इस कार को लोगों ने करीब से भी देखा और साथ में सेल्फी भी ली। अभी लखनऊ में दो दिनों तक और रहेगी। दरअसल लखनऊ में सेना दिवस 2024 समारोह की शुरुआत लखनऊ कैंट में ‘नो योर आर्मी फेस्टिवल’ के साथ हुई है।
बहुप्रतीक्षित तीन-दिवसीय फेस्टिवलआज बड़े उत्साह के साथ शुरू हुआ, क्योंकि इसमें सैन्य उपकरणों, मार्शल आर्ट, सैन्य बैंड और कई अन्य आकर्षणों का मनमोहक प्रदर्शन किया गया। उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणि एवीएसएम, एसएम, वीएसएम, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा उपस्थित थे। इस अवसर को विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों, एनसीसी कैडेटों और लखनऊ के नागरिकों की उत्साही भागीदारी से और समृद्ध बनाया गया।