डॉ रीमा सिंह ने आर्थिक रूप से कमजोर मरीज का नि:शुल्क उपचार कर गरीब के चेहरे पर दी मुस्कान
डॉ रीमा सिंह ने आर्थिक रूप से कमजोर मरीज का नि:शुल्क उपचार कर गरीब के चेहरे पर दी मुस्कान
आइडियल इंडिया न्यूज़
केदारनाथ सिंह भूलेश्वर पुष्कर
बदलापुर /जौनपुर
नगर पंचायत बदलापुर के जौनपुर रोड सरकारी अस्पताल के पास स्थित जे पी हास्पिटल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रीमा सिंह एम बी बी एस डी जी ओ ज्यों ही अपने कक्ष में प्रवेश करती हैं ,उसी समय एक प्राइवेट वाहन से विधानसभा बद्लापुर क्षेत्र के दलित बस्ती से एक मरीज राधेश्याम अपनी पत्नी श्यामा देवी की डिलीवरी हेतु अस्पताल पहुँचा।किंतु उसकी माली हालत खराब होने के चलते अर्थव्यवस्था ठीक नहीं थी, उन्होंने अपनी सारी परेशानी जे पी हास्पिटल के निदेशक/ डॉक्टर स्त्री रोग विशेषज्ञ रीमा सिंह को बताया तो उन्होंने मरीज के प्रति दरिया दिली दिखाते हुए उपचार कर मरीज के चेहरे पर मुस्कान दी ।इसकी जानकारी होने पर मरीज के परिवार वालों ने डॉक्टर के कार्य प्रणाली की प्रशंसा कर धन्यवाद ज्ञापित किया। जिसकी क्षेत्र में जोरो पर इस बात की चर्चा है कि जे पी हास्पिटल गरीब , शोषित, कमजोर आम जनता के लिए बरदान सावित हो रही है।