आज जौनपुर और आसपास के जनपदों का तापमान बहुत ही ठंडा होकर 3.9 डिग्री न्यूनतम पहुंच गया
आइडियल इंडिया न्यूज़
ब्यूरो डेस्क जौनपुर
*आज जौनपुर और आसपास के जनपदों का तापमान बहुत ही ठंडा होकर 3.9 डिग्री न्यूनतम पहुंच गया अधिकतम तापमान 17 से 18 डिग्री सेल्सियस होने की आशा है बहुत ही घनघोर कोरा दोपहर के बाद ही काम होगा हल्की धूप के बावजूद मा प्रचंड और भयंकर ठंड गलन शीतलहर जारी रहेगी हमारे केंद्र की भविष्यवाणी ईश्वर की कृपा से और सभी सदस्य गण के घनघोर अध्ययन से एक-एक अक्षर सही हो रही है जब की 23 जनवरी तक मौसम लगातार प्रणय अयनकारी होने की भविष्यवाणी की गई थी कल 24 से थोड़ा-थोड़ा राहत मिलने शुरू होगी लेकिन न्यूनतम तापमान तीन से चार डिग्री सेल्सियस के बीच ही रहेगा अधिकतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी 26 जनवरी तक मौसम इसी प्रकार से रहेगा 27 जनवरी से मौसम में और थोड़ा सा सुधार होगा जबकि न्यूनतम तापमान और अधिकतम तापमान दोनों एक साथ बढ़ना शुरू होंगे तब 27 जनवरी को अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 7 डिग्री सेल्सियस पार कर जाएगा और 1 फरवरी 2024 से तापमान न्यूनतम 11 से 13 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 21 से 23 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा अर्थात 1 फरवरी से मौसम सबके लिए अच्छा और सहन करने लायक हो जाएगा और अभी 26 जनवरी तक घनघोर ठंड प्रचंड और गलन और शीतलहर से मुक्ति की कोई भी संभावना नहीं है डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह एवं समस्त विद्वान सदस्यगण अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर*