दबंगो ने किया तांडव , बरसाई गोलियां , छह लोग घायल*
*दबंगो ने किया तांडव , बरसाई गोलियां , छह लोग घायल*
आइडियल इंडिया न्यूज़
ओमप्रकाश गुप्ता खेतासराय जौनपुर
जौनपुर । सरपतहां थाना क्षेत्र के शेखाहीं गांव में दबंगो ने राम मिलन यादव के पुरे परिवार वालो को लाठी डण्डे से पीटा और गोलियां भी दागी , इस वारदात में छह लोग घायल हो गए है , जिसमे दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहगंज में चल रहा है।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात अनुराग यादव के दरवाजे पर कुछ अज्ञात लोग शराब पीकर विवाद कर रहे थे,पहले तो अनुराग ने विवाद सुलझाने का प्रयास किया,लेकिन जब लोग नहीं माने तो अनुराग ने लोगों को वहां से हट जाने के लिए कहा तो वहां मौजूद अराजकतत्वों यह नागवार लगा और सोमवार की सुबह बाइक से दर्जनों की संख्या में लोग पहुंचकर तांडव मचाते हुए फायरिंग शुरू कर दिये,लाठी डन्डे एवं फायरिंग की जद में आने से राम मिलन यादव (58), अमरजीत यादव (40), अनुराग यादव (35), नंदकिशोर (36), करिश्मा(15)व अनुराग घायल हो गये।घटना की सूचना मिलते हीं प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंच गये और घटनास्थल पर मौजूद साक्ष्यों के आधार पर आवश्यक कार्रवाई में जुट गये।क्षेत्राधिकारी हेमंत कुमार भी मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी लिये।इधर घायलों का उपचार शाहगंज अस्पताल में चल रहा है जिसमें घायल दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।कथित तौर पर घटना वर्चस्व की लड़ाई के रूप में देखी जा रही है।
इस सम्बन्ध प्रभारी निरीक्षक दीपेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर शान्ति ब्यवस्था कायम है घटनास्थल पर पर्याप्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गयी है।पीड़ित परिवार द्वारा अभी तहरीर नहीं दी गयी है।साक्ष्यों और श्रोतों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के साथ हीं उन्हें गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।