लावारिस शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी रहस्यमय परिस्थितियों में युवक की मौत

लावारिस शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी

रहस्यमय परिस्थितियों में युवक की मौत

आइडियल इंडिया न्यूज़
रोशन लाल / शिखा रावत आजमगढ़


मामला आजमगढ़ जिले के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के खजियावर गांव व संगापुर गांव के औरंगाबाद सिवान का है!
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर चिकित्सकीय परीक्षण के लिए मेजा जिला चिकित्सालय समाचार लिखे जाने तक शव का नहीं हो सकी थी शिनाख्त जांच में जुटी पुलिस
जनकारी के अनुसार सन्गापुर स्थानीय थाना क्षेत्र के उपरोक्त गाँव के सिवान मे बृह्स्प्तिवार को गांव के कुछ लोग सौच करने सिवान मे गए थे जहाँ तालाब के किनारे एक अजनबी ब्यक्ति की लाश देख कर अवाक रहगए।

इसके बाद लगों ने पुलिस को सूचित किया सूचना पाकर एस ओ बिलरियागंज विजय प्रकाश मौर्य घटना स्थल पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर चिकित्सीय परिक्षड़ के लिए जिला चिकित्सलय भेज दिया। समाचार लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नही हो पायी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.