उपभोक्ताओं को निःशुल्क सिलेंडर के लिए ई के वाई सी कराना नितांत आवश्यक अमरेश सिंह
उपभोक्ताओं को निःशुल्क सिलेंडर के लिए ई के वाई सी कराना नितांत आवश्यक
अमरेश सिंह
बदलापुर इण्डेन,
केदारनाथ सिंह भूलेश्वर पुष्कर बदलापुर जौनपुर
बद्लापुर ,जौनपुर
नगर पंचायत बद्लापुर के राजेश्वरी मार्किट स्थित बद्लापुर इंडेन गैस एजेंसीज
के संचालक अमरेश सिंह ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं को आगाह करते हुए एक अनौपचारिक भेंट वार्ता में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि डिजिटल बुकिंग
एवं डिजिटल पेमेण्ट के माध्यम से रीफ़िल प्राप्त करें, उचित समय पर गैस पाइप बदलें।
गैस सिलेण्डर की रीफ़िल लेते समय डिलीवरी मैन को DAC अवश्य दें।पुनः उन्होंने कहा कि उज्ज्वला कनेक्शन
उपभोक्ताओं को निःशुल्क सिलेण्डर के लिये ई-के.वाई.सी. करवाना आवश्यक है।