जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां 14 गंभीर रूप से घायल जिला रेफर 1 चोटिल*
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल गौतम मछली शहर जौनपुर
*जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में चटकी लाठियां 14 गंभीर रूप से घायल जिला रेफर 1 चोटिल*
मछली शहर तहसील क्षेत्र के मीरगंज थाना अंतर्गत चौकी खुर्द ग्राम सभा में पुरानी रंजिश व जमीनी विवाद को लेकर जमकर चलीं लाठी डंडे जिसमें करीब एक दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए
और 15 में से 14 गंभीर रूप से घायल जिला रेफर एक चोटिल सभी घायलों को मछलीशहर सीएचसी से प्राथमिक उपचार कर जिला रेफर कर दिया गया
प्रथम पक्ष से 8 लोग जिला रेफर वहीं दूसरे पक्ष से 6 जिला रेफर हुए
प्रथम पक्ष का कहना है कि अमरीश रविंदर ,देवेंद्र आदि लोगों ने हमारे परिवार पर लाठी डंडे से हम लोगों पर बहुत ही बुरी तरीके से मार पीट किसी तरीके से हम लोगों ने अपने जान को बचाया
वहीं दूसरे पक्ष बृजेश पांडे व अमरीश पांडे का कहना है कि हम लोग आज ही बाहर से आए आते ही हम लोगों को ऊपर मिर्च का पाउडर फेंक कर हम लोगों के ऊपर लाठी डंडे से हमला कर दिया गया
प्रथम पक्ष से
नागेश पांडेय पुत्र श्रवण पांडेय
योगेश पांडे पुत्र श्रवण पांडेय
शशि कला पत्नी श्रवण कुमार
अनिल पांडे पुत्र पारस पांडेय
प्रियांशु पुत्र रमेश चंद्र
श्रवण कुमार पुत्र पारसनाथ
रमेश पुत्र पारसनाथ पांडेय
राधिका पुत्री श्रवण कुमार
मंजू पत्नी रामेश्वरम
गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें मछली शहर से प्राथमिक उपचार कर डॉक्टर ने जिला रेफर कर दिए वही
द्वितीय पक्ष से छः लोग जिला रेफर हुए
जिसमें
बृजेश पांडेय पुत्र स्वर्गीय कैलाश नाथ
अमरीश पांडेय पुत्र स्वर्गीय अजय कुमार
रविंद्र पांडे स्वर्गीय कैलाश नाथ पांडेय
रोहित पांडे पुत्र संजय कुमार पांडेय
देवेंद्र पुत्र त्रिभुवन नाथ
आशुतोष पुत्र त्रिभुवन नाथ घायल हुए
मीरगंज पुलिस दोनों पक्षों से तहरीर लेकर कानूनी कार्रवाई में जुड़ गई है