विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक आहूत की गई*
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल गौतम मछली शहर जौनपुर
*विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक आहूत की गई*
मछलीशहर नगर के मीरपुर तिराहा स्थित कमला हॉस्पिटल के प्रांगण में विश्व हिंदू परिषद की जिला बैठक आहूत की गई
जिसमे मुख्य वक्ता प्रान्त मंत्री कृष्ण गोपाल रहे
साथ ही इस बैठक की अध्यक्षता डा. आर बी चौहान ने किया
मुख्य वक्ता ने विश्व हिंदू परिषद के आगामी कार्यक्रम के बारे में विस्तार से चर्चा किया तथा आगामी धर्म रक्षा अर्पण निधि के लिये लोगो से ज्यादा से ज्यादा धर्म रक्षा अर्पण निधि करने का अनुरोध किया और धर्म रक्षा अर्पण निधि से जो राशि आएगा उसे हिन्दू समाज के कार्यों में लगाया जाता है।
बैठक का संचालन जिला सह मंत्री विशंभर दुबे जी ने किया। बैठक में उपस्थित विहिप जिला अध्यक्ष लालमणि पांडेय व जिला मंत्री विशम्भर दुबे व बजरंग दल जिला सह संयोजक विकास अग्रहरि, विहिप नगर अध्यक्ष अरविंद मौर्य , नगर उपाध्यक्ष सोनू जायसवाल,जिला सह मंत्री कमल मौर्य और राजेश गुप्ता,रवि पटवा,रंजीत पाठक, जिला के सभी पदाधिकारीकरण उपस्थित रहे अन्य संगठन के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।