06/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

मुंगराबादशाहपुर में टेढ़ी खीर साबित हो रहा मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन

0

मुंगराबादशाहपुर में टेढ़ी खीर साबित हो रहा मुख्यमंत्री के आदेश का अनुपालन –

मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस ने रोडवेज बस स्टेशन पर अपना आधिपत्य जमाया –

रोडवेज की बसों की बजाय दुर्घटना में शामिल ट्रकों का लगा जमावड़ा –

 

आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पान्डेय

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर) ।

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा जारी किए गए 48 घंटे के अंदर अवैध पार्किंग स्थल हटाने के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक आर पी सिंह ने जहां प्रदेश के सभी क्षेत्रीय प्रबन्धको , सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धको को पत्र भेज कर माननीय मुख्यमंत्री जी के आदेश को अमलीजामा में लाते हुए त्वरित कार्यवाही करने का निर्देश दिया है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के आदेश का अनुपालन करना मुंगराबादशाहपुर में टेढ़ी खीर साबित हो रहा है ।

download (2)Picsart_24-04-06_20-34-35-012IMG-20240406-WA0559Picsart_24-04-11_12-57-01-139IMG-20240424-WA01321000959495

कारण की स्थानीय रोडवेज बस स्टेशन के दोनों गेटों पर जहां प्राइवेट वाहनों का अवैध पड़ाव अड्डा संचालित किया जा रहा है वहीं रोडवेज बस स्टेशन परिसर में मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस द्वारा ही अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है ।आलम यह है कि मुंगराबादशाहपुर रोडवेज बस स्टेशन पर बसों की बजाय मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस द्वारा दुर्घटना में शामिल होने वाले वाहनों को खड़ी करा दिया गया है। इस सम्बन्ध में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद मुंगराबादशाहपुर डिपो के शाखा अध्यक्ष विजय कुमार सरोज ने क्षेत्रीय अध्यक्ष /महामंत्री को संबोधित एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री , परिवहन मंत्री, प्रबंध निदेशक परिवहन निगम मुख्यालय लखनऊ, क्षेत्रीय प्रबंधक परिवहन निगम प्रयागराज को भेजे गए पत्र में बताया है कि परिवहन निगम के मुंगराबादशाहपुर डिपो परिसर में मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस द्वारा अतिक्रमण किया गया है । जिसके तहत भारी संख्या में ट्रक और अन्य गाड़ियों को स्टेशन परिसर में खड़ा किया गया है । इसके साथ ही आए दिन दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को और दुर्घटना में अथवा अन्य कारणों से आने वाली डेड बाडी को भी मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस द्वारा रोडवेज बस स्टेशन परिसर में लाकर रख दिया जाता है । जिससे सुबह जब यात्रीगण तथा चालक परिचालक ड्यूटी पर आते हैं तो लाशों को देखकर तथा उनके परिजनों का लाश के आसपास करूण क्रन्दन सुनकर भयभीत हो जाते हैं । शाखा अध्यक्ष विजय कुमार सरोज ने बताया है कि रोडवेज बस स्टेशन परिसर के दोनों गेटों पर दुकानदारो द्वारा अतिक्रमण के कारण बसों के आने-जाने में बहुत परेशानी होती है तथा पश्चिमी गेट से प्राइवेट वाहनों का संचालन हो रहा है जो स्टेशन के अन्दर तक सवारियों को लेने के लिए आ जाते हैं तथा विरोध करने पर गाली गलौज करने पर उतारू हो जाते हैं । इसी तरह पूर्वी गेट के पास आटो वाले अतिक्रमण किए रहते हैं यहाँ तक कि अपने वाहनों को रोडवेज बस स्टेशन परिसर में भी खड़ा कर देते हैं। इसके अलावा स्थानीय दुकानदारों और बाहरी लोगों के निजी वाहनों से परिसर भरा रहता है । शाखा अध्यक्ष विजय कुमार सरोज ने इसे संज्ञान में लेते हुए उक्त समस्याओं का निराकरण करवाने की मांग की है । उन्होंने बताया है कि अभी हाल में ही मुख्यालय द्वारा रोडवेज के कायाकल्प हेतु सुझाव मांगा गया था । जिसका संभवतः डिपो और क्षेत्रीय स्तर से कोई सुझाव नही भेजा गया है ।जब कि डिपो में कर्मचारियों के लिए न कोई रेस्ट रुम है और न ही कार्यालय । डिपो संचालन कार्य हेतु मात्र दो कमरे हैं जिसमें एक कमरे में स०क्षे०प्र० कार्यालय और कैश तथा दूसरे कमरे में चेकिंग बैग वाईज डीवीआर ईटीआईएम का कार्य हो रहा है । डिपो परिसर की बाउण्ड्री वाल भी क्षतिग्रस्त है । कार्यशाला के अन्दर स्थानीय दुकानदारों द्वारा बाउण्ड्री वाल को क्षतिग्रस्त कर दूषित पानी बहाया जा रहा है । रात्री के समय बिजली नहीं रहने पर बस स्टेशन परिसर अंधेरे में डूब जाता है जिससे कैश सुरक्षा को खतरा है । उन्होंने डिपो परिसर में हाई मास्ट लाईट की आवश्यकता बताते हुए समस्याओं का समाधान करवाने की मांग की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed