पत्रकार को पत्नी शोक, आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ का आयोजन सोमवार दिनांक 19 फरवरी को
पत्रकार को पत्नी शोक,
आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ का आयोजन सोमवार दिनांक 19 फरवरी को
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेंद्र सेठ जौनपुर
जौनपुर। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सदर महासचिव डॉक्टर अंगद राही की पत्नी का निधन दिनांक 12 फरवरी को सुबह लगभग साढ़े पांच बजे हो गया। उल्लेखनीय है कि उनकी धर्मपत्नी लंबे समय से बीमार चल रही थी जिनकी दो बेटियां भी हैं। राही जी की पत्नी से के निधन से पत्रकारों में एवं शुभचिंतकों में शोक का लहर छा गया। मृतक की आत्मा की शांति के लिए शांति पाठ का आयोजन सोमवार दिनांक 19 फरवरी को उनके निज़ निवास ग्राम तियरी ,शीतला चौकिया जौनपुर में आयोजित है। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों ने मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।