05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

पुलिस भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न पत्र आउट कराकर नकल कराने व फर्जी वाड़ा करने वाले 5 शातिर पकड़े गए

0

पुलिस भर्ती परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न पत्र आउट कराकर नकल कराने व फर्जी वाड़ा करने वाले 5 शातिर पकड़े गए

आइडियल इंडिया न्यूज़

जावेद अन्सारी मऊ

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा 2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में स्वाट /एस०ओ०जी० /सर्विलांस टीम को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 16.02.2024 को जरिये मुखबिर की सूचना पर पता चला कि पुलिस भर्ती परीक्षा में एक गैंग सक्रिय है तथा गैंग के ही एक सक्रिय सदस्य अमित सिंह पुत्र भरत सिंह निवासी-बगली पिंजडा, थाना- सरायलखन्सी जनपद मऊ परीक्षा से सम्बन्धित प्रश्न पत्र आउट कराकर नकल कराने के सम्बन्ध में अपने एजेन्ट के माध्यम से अभ्यर्थियों से उनके प्रवेश पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र, एन०सी०सी० प्रमाण पत्र, चेक, आधार कार्ड व निर्धारित एडवांस वसूलने की फिराक में है। इस सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर जनपद मऊ मय फोर्स व स्वाट, एस०ओ०जी० की टीम द्वारा संगीत पैलेस वाली गली आर०के० कन्सल्टेन्सी पर एकबारगी दबिस दी गयी तो 05 व्यक्ति दिखे जो पुलिस वालों को देखकर इधर उधर भागने लगे जिन्हे घेर घार कर पकड़ लिया गया। मौके से रविकान्त पाण्डेय, जो रणजीत पाण्डेय स्मारक महिला महाविद्यालय के संचालक है जो आर०के० कन्सल्टेन्सी का भी संचालक है, जहाँ पर समस्त उपरोक्त फर्जीवाडे संचालित हो रहे थे, जो फरार है, जिसके निर्देशन में उपरोक्त गैंग कार्य कर रहा है।

कड़ाई से पूछताछ के दौरान बताये कि हम लोगों द्वारा फोटो मिक्सिंग कर फर्जी आई०डी० बनाकर अभ्यार्थियों से 04 लाख रुपये से 09 लाख 50 हजार रुपये की मांग कर रहे थे।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नामः-

1. अमित सिंह पुत्र जलभरत सिंह निवासी बगली पिंजड़ा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ

2. शत्रुघन यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी गाँई थाना मरदह जनपद गाजीपुर

3. सोनू उर्फ सिद्धार्थ कुमार पुत्र रोहित राम निवासी पिन्डोरी थाना हलधरपुर जनपद मऊ 4. सुनील राजभर पुत्र महेन्द्र राजभर निवासी दादनपुर अहिरौली थाना घोसी जनपद मऊ

5. राम करन पुत्र स्व0 फिरतूराम निवासी असलपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ

अभियुक्तगण से बरामद दस्तावेज –

1. 11 अदद चेक (विभिन्न बैको के)

2. 32 अदद ओरिजनल मार्कशीट/सार्टिफिकेट

3. 03 अदद आय प्रमाण पत्र ओरिजनल

4. 03 अदद आधार कार्ड ओरिजनल

5. 11 अदद मोबाइल फोन

6. एन०सी०सी० प्रमाण पत्र-सी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed