सांसद बीपी सरोज ने केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर जफराबाद व जलालगंज के रेलवे स्टेशन के पास नवनिर्मित ओवर ब्रिज को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के लिए किए बातचीत*

*सांसद बीपी सरोज ने केन्द्रीय रेल मंत्री से मुलाकात कर जफराबाद व जलालगंज के रेलवे स्टेशन के पास नवनिर्मित ओवर ब्रिज को जल्द से जल्द प्रारंभ करने के लिए किए बातचीत*
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल गौतम मछली शहर जौनपुर
मछलीशहर लोकसभा सांसद बीपी सरोज ने
मा. केंद्रीय रेल मंत्री, भारत सरकार श्री अश्विनी वैष्णव से नई दिल्ली में सांसद मछलीशहर बी. पी. सरोज जी नें भेंट किया साथ ही अपने लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के जफराबाद व जलालगंज रेलवे स्टेशन के समीप स्वीकृत रेलवे ओवर ब्रिज के नव-निर्माण कार्य कों जल्द से जल्द प्रारम्भ कराने हेतु किए आग्रह
तत्पश्चात अपने लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के अंतर्गत बीरीबारी, सुभाषपुर-गुतवन मार्ग पर रेलवे अंडरपास के स्वीकृत प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार प्रकट कर निर्माण कार्य कों जल्द से जल्द प्रारम्भ कराने हेतु तथा अपने लोकसभा क्षेत्र मछलीशहर के कबरुद्दीनपुर मार्ग पर रेलवे अंडरपास के निर्माण कार्य हेतु मा. सांसद जी नें आग्रह किया।
मंत्री जी नें जल्द से जल्द सभी कार्यो के निर्माण कार्य कों प्रारम्भ कराने हेतु आश्वासन दिया
साथ में जिलाध्यक्ष श्री रामविलास पाल व लोकसभा प्रभारी हरिओम मिश्रा मौजूद रहें।