छोटी छोटी समस्याओं के प्रति भी जिलाधिकारी बेहद संवेदनशील

छोटी छोटी समस्याओं के प्रति भी जिलाधिकारी बेहद संवेदनशील
सड़क पर नाली का गंदा पानी बहने की शिकायत को लिया बेहद गंभीरता से
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल गौतम मछली शहर जौनपुर
मछलीशहर। नवागत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मादड छोटी समस्याओं के प्रति भी कितने संवेदनशील हैं ,इसका उदाहरण आज देखने को मिला जब उन्होंने नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने की शिकायत को बेहद ही गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी को न सिर्फ तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये।
बीते सोमवार की शाम को महतवाना मोहल्ला स्थित सिनहा रोड निवासी अनुराग सिन्हा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस बेहद चलाएमान मार्ग पर बीते कई महीनो से नाली का गंदा पानी बहकर सड़कों पर आ रहा है। जिसके कारण लोगों का चलना फिरना दुभर हो गया है और बेहद तेजी से मच्छर पनप रहे हैं। भूमाफियाओं द्वारा नालों पर अतिक्रमण कर लिए जाने के कारण पानी आगे नहीं निकल पा रहा है। जब अभी यह स्थिति है तो बरसात में तो लोगों के घरों में गंदा पानी घुसना तय है। बीते दिनों भारतीय जनता पार्टी की महिला मोर्चा की जिला मंत्री रितु पटेल के नेतृत्व में भी दर्जनों महिलाओं ने नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया था। शिकायतकर्ता अनुराग सिन्हा ने कहा कि डीएम के निर्देश पर एसडीएम ने मुझसे बात करके समस्या को जाना और तत्काल कार्यवाही का आश्वासन दिया है।जिलाधिकारी के इतनी छोटी समस्या के प्रति इतनी संवेदनशीलता दिखाने पर पूरे मोहल्ले के लोगों ने उनका आभार प्रकट किया है। और कहा कि बदलते भारत में ऐसी नौकरशाही की आवश्यकता है जो जनता के हितों से सीधे सरोकार रखती हो।