आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन प्रभावित

आंधी-तूफान और बारिश से जनजीवन प्रभावित
आइडियल इंडिया न्यूज/अमरेश चंद्र मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र)। मंगलवार की दोपहर ऊर्जांचल में अचानक मौसम ने करवट ली तेज आंधी तूफान और गरज के साथ बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया।वैसे तो ऊर्जांचल में खेती के लिए उतनी जमीन नहीं है फिर भी डूब क्षेत्र व अन्य बची खेती की जमीनों पर स्थानीय किसान दलहन, तिलहन व गेहूं, धान की खेती किए हैं ऐसे में आज के अचानक बदले मौसम ने किसानों की धड़कनें बढ़ा दी। तूफान और बवंडर से पूरा क्षेत्र धूल और गुबार से भर गया। राहगीर व सड़क पर दौड़ते वहां कुछ देर के लिए जहां थे वहीं खड़े हो गए। संयोग अच्छा था कि अभी तक कहीं से कोई बड़ी अप्रिय घटना की खबर थाना क्षेत्र से नहीं मिली है फिर भी गर्जन करते काले मेघ ने दोपहर के वक्त पूरे क्षेत्र को अंधेरे में भर दिया। ऐसे में बिन मौसम बारिश और तूफान को देख किसानों व आम जनमानस की पेशानी पर बल पड़ गए लोग इस बे मौसम के बिगड़े मौसम को देख सिहर उठे। विद्युत विहार कालोनी के रहवासियों में भी आवासों के सामने सूखे दैत्याकार खड़े पेड़ों के इस तूफान में किसी अनहोनी को लेकर दहशत पैदा हो गई है आरोप है कि सूखे पेड़ों को काटने हेतु महीनों से शिकायत टाउन शिप सिविल मेंटेनेंस विभाग में की गई है परंतु अभी तक उन सूखे पेड़ों को काटने पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिससे कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। रिमझिम बरसात समाचार लिखे जाने तक जारी रहा।