मधुमक्खियों के हमले से आधा दर्जन सफाईकर्मी घायल,चार रेफर * शोभनाथ मंदिर की कर रहे थे सफाई

मधुमक्खियों के हमले से आधा दर्जन सफाईकर्मी घायल,चार रेफर
शोभनाथ मंदिर की कर रहे थे सफाई
आइडियल इंडिया न्यूज़
राहुल गौतम मछली शहर जौनपुर
मछलीशहर।स्थानीय विकास खंड के जमालपुर ग्राम पंचायत में स्थित शोभनाथ मंदिर में 15 सफाई कर्मी मंदिर व परिसर की सफाई कर रहे थे।मंदिर के बगल स्थित पीपल के पेड़ में मधुमक्खी का छत्ता लगा था।अचानक मधुमक्खियों का झुंड सफाई कर्मियों आक्रमण कर दिया।जिसके हमले से बचने के लिए सभी सफाई कर्मी जान बचाकर भागे।लेकिन 6 सफाई कर्मी अवधेश कुमार, हसन अली,छोटेलाल,शिवकुमार,मनीष कुमार,राजेंद्र प्रसाद उनकी चपेट में आ गए
और गंभीर रूप से घायल हो गए।सभी घायलों की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख चार सफाई कर्मियों अवधेश कुमार,छोटेलाल,शिव कुमार व मनीष कुमार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।घटना की सूचना पाते ही ए डी ओ पंचायत राम निहोर तत्काल अस्पताल पहुंच कर घायलों की स्थिति की जानकारी लिए और बेहतर इलाज के लिए आश्वस्त किए।