राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के अवसर कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निकली जागरूकता रैली

राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के अवसर कर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर निकली जागरूकता रैली
आइडियल इंडिया न्यूज़
ओमप्रकाश गुप्ता खेतासराय
जौनपुर शाहगंज
फरीदुल हक मेमोरियल पीजी कालेज तालीमाबाद सबरहद शाहगंज जौनपुर में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के छटवे दिन शिविरारथियों ने ग्राम सबरहद,मजडीहा उसरहटा व डोमनपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक जागरूकता रैली निकाली,जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को लैंगिक असमानता,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, नारी सशक्तिकरण आदि महत्वपूर्ण उद्देश्यों को छात्र/छात्राओ ने ग्राम वासियों को विस्तार से समझाते हुए कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि समाज में महिला के उत्थान के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए और सभी विषमताओं को समाप्त करना चाहिए आज के संगोष्ठी कार्यक्रम में जेसीआई शाहगंज सिटी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एक क्विज प्रतियोगिता रखी और इसमें महिलाओं के उन महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रश्न रखें गये जिनकी जरूरत आज समाज में है ताकि वे अपने आप से यह प्रश्न करें कि मेरा अस्तित्व क्या है और इस अस्तित्व से मैं देश,समाज, परिवार की किस तरीके से सेवा कर सकती हूं, सानिया, राजू, संजना,बरखा गुप्ता,महजबीन निशांत सागर ,आदि ने अपने विचारों में कहा कि समाज के पिछड़ेपन में अगर हम महिलाओं के सम्मान को ऊंचा रखें तभी हम सच्ची मानवता के विचारक हो सकते हैं,कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 तबरेज़ आलम ने कहा कि समस्त क्षेत्रों में महिलाओ की समान भागेदारी से ही समाज व देश का उत्थान होगा एक बेहतर समाज का निर्माण तभी सम्भव है जब उस समाज में महिलाएं सशक्त होंगी।अन्त में डाॅ0 अमित कुमार गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।