सनातन समागम व सम्मान समारोह कर देश की विभिन्न विभूतिओ का होगा सम्मान –संदीप पाण्डेय जोगी

सनातन समागम व सम्मान समारोह कर देश की विभिन्न विभूतिओ का होगा सम्मान –संदीप पाण्डेय जोगी
आइडियल इंडिया न्यूज़
कृष्ण कुमार बिन्द जौनपुर
जौनपुर
शहर के लाइन बाजार में अपने कार्यालय पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संदीप पांडे जोगी संस्थापक /अध्यक्ष आजाद सनातन सेवा ने बताया कि
आगामी 10 मार्च को एक कार्यक्रम सनातन समागम एवं सम्मान समारोह कर श्री रामचरितमानस के 551 प्रतियों को सनातन धर्मालंबियों के बीच बांटा जाएगा, उन्होंने बताया कि देश की आजादी में अहम रोल निभाने वाले चंद्रशेखर आजाद के प्रपौत्र अमित आजाद इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे वहीं 1857 में आजादी की अलख जगाने वाले मंगल पांडे के प्रपौत्र डॉ नीरज पांडे भी इस कार्यक्रम में पधार रहे हैं, उन्होंने आगे कहा कि संत समाज से स्वामी रामदास जी महाराज, हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दासजी महाराज,सूरज दासजी महाराज बाल योगी ,गिरीशपति त्रिपाठी महापौर अयोध्या ,अनीता मिश्रा जयपुर से तो वही स्वामी समर्थ रामदास जी महराज,परमानंद जी, इंद्रेश कौशिक जी सहित जिले के प्रमुख संत कार्यक्रम में आ रहे हैं, उन्होंने सनातन गौरव,सनातन श्री,सनातन रत्न सम्मान से संतो को तथा शहीद परिवार के लोगो को सम्मानित करने की भी बात कही। आगे बताया कि विभिन्न बिंदुओं के लिए हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जा रहे हैं जिसमें श्री रामचरितमानस व श्रीमद् भागवत गीता को राष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने के लिए भारत को एक हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए ,अयोध्या के पश्चात काशी व मथुरा के मंदिरों का उद्धार करवाने के लिए, किसी भी धर्म के खिलाफ राजनेताओं द्वारा अपशब्द बोलने पर प्रभावी नियंत्रण जैसा कानून बनाना और जनसंख्या नियंत्रण जैसा कानून बने हिंदुओं के आस्था के प्रतीक छोटे-बड़े सभी स्थलों की सुरक्षा व जीर्णोद्धार हो इसके लिए आजाद सनातन सेवा एक हस्ताक्षर कार्यक्रम अभियान भी चल रही है।कार्यक्रम संयोजक प्रमोद भी उपस्थित रहे।