ऊर्जांचल की लाइफ लाइन फोर लेन सड़क गड्ढों में तब्दील*

ऊर्जांचल की लाइफ लाइन फोर लेन सड़क गड्ढों में तब्दील*
चार साल, 189करोड़ खर्च, आज तक अधूरी रहते जर्जर हुई
आइडियल इंडिया न्यूज़/ अमरेश चंद्र मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र)। ऊर्जांचल की लाइफ लाइन कहे जाने वाली औड़ी – शक्ति नगर हाईवे फोर लेन निर्माण 4 साल से अधिक वक्त बीत जाने के बावजूद अधूरा ही छोड़कर कार्यदाई संस्था फरार हो चुकी है। सड़क लगभग 25 % अधूरी है। दो-दो पूल , रेलवे क्रॉसिंग और बाजारों में सड़क अधूरा है। डिवाइडर पूरा नहीं किया गया। और 189 करोड़ रुपए भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए, फिर भी वाराणसी शक्तिनगर एस एच – 5 ए औड़ी – शक्तिनगर चैनेज 166.30 से 184.417 हाईवे फोरलेन निर्माण अधूरा ही रह गया, उसमें एनसीएल परियोजनाओं से कोयला और एनटीपीसी की राख ट्रांसपोर्ट में दौड़ते दैत्याकार ट्रेलरों ने इस अधूरी और मिलावट निर्मित सड़क जगह जगह बड़े बड़े गड्ढों में तब्दील हो कर स्थानीय नागरिकों, परियोजना कर्मियों व छोटे वाहनों के लिए काल साबित हो रहे हैं। इस दौरान अब तक कई दर्जन जाने जा चुकी हैं। वर्तमान में हार्ड सोल्डरिंग कराए बगैर सड़क की पटरिया, मिट्टी,कोयला, राख से पटी पड़ी है। डिवाइडर, ड्रेन निर्माण अधूरा पड़ा है। डिवाइडर पर साइनेज का कार्य, पौधारोपण आदि जहां अधूरा पड़ा है वहीं चिल्काटांड़ बाजार रेलवे ओवर ब्रिज, अनपरा मोड़ स्थित रेलवे ओवर ब्रिज एवं पीडब्लूडी मोड़ स्थित रेलवे क्रॉसिंग की सड़क आज भी अधूरे पड़े हैं। आए दिन इस सड़क से होकर जिला प्रशासन, प्रदेश के मंत्री, विधायक गण एवं एनसीएल एनटीपीसी के आला अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता है फिर भी सड़क किनारे खड़े बेतरतीब ट्रेलरों की लंबी लाइन व टूटी-फूटी बड़े बड़े गड्ढों से युक्त सड़कों पर सभी आंखें बंद किए हैं। अब निकट भविष्य में जल्द ही लोकसभा चुनाव की अधिसूचना के साथ रणभेरी बजने वाली है ऐसे में क्षेत्र वासियों का मन मस्तिष्क दुरुस्त करने हेतु राज्य सरकार व जिला प्रशासन को इस सड़क की दुर्दशा व आए दिन हो रही दुर्घटनाओं पर सख्त एक्शन प्लान लेने की आवश्यकता है।