चार चोरों संग 5 चोरी की बाइकें अनपरा पुलिस ने दबोची

चार चोरों संग 5 चोरी की बाइकें अनपरा पुलिस ने दबोची
आइडियल इंडिया न्यूज़/अमरेश चंद्र मिश्रा
शक्तिनगर (सोनभद्र)। अनपरा पुलिस ने सोमवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर यूपी – एमपी बॉर्डर के पास स्थित दुल्ला पाथर से चार शातिर चोरों को पांच मोटरसाइकिल के साथ दबोचने में सफलता पाई। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध सख्ती के निर्देश में क्षेत्राधिकार पिपरी के पर्यवेक्षण व थाना प्रभारी निरीक्षक अनपरा राजेश सिंह के नेतृत्व में सोमवार की सुबह यूपी – एमपी बॉर्डर के उपरोक्त क्षेत्र से दीपू रावत पुत्र ददूना रावत निवासी कौवा नाला, आकाश सिंह पुत्र हरि सिंह निवासी बिछड़ी, करन कुमार पुत्र जवाहरलाल निवासी सिनेमा रोड अनपरा व रवि शंकर पुत्र रामधनी गुप्ता निवासी संतोषी माता मंदिर के पास कौवा नाला सभी निवासी थाना अनपरा जनपद सोनभद्र को 3पूर्व में चोरी हुए मोटर साइकिल सहित कुल 5 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता पाई।सभी चोरों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अनपरा पुलिस ने धारा 379, 411, 413, 414, 419, 420, 467, 468, 471 भा द वि व धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग दर्ज कर जरिए न्यायालय से जेल भेज दिया।