तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत:

Rahul Gautam MachhaliShahar(Jaunpur): ।
तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को भी अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत:
अधिवक्ताओं ने तहसील में नारेबाजी कर न्यायालय बंद कराया:
मछलीशहर।तहसील में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अधिवक्ता लामबंद होकर मंगलवार को भी तहसील में प्रदर्शन किया। तहसील में नारेबाजी कर सभी न्यायालय बंद कराया।न्यायिक कार्य से भी अधिवक्ता विरत रहे।
अधिवक्ता भवन में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में सोमवार को साधारण सभा की बैठक हुई।जिसमें मात्र तहसीलदार न्यायिक न्यायालय के ही वहिष्कार का निर्णय लिया गया।लेकिन अधिवक्ताओं का आरोप था कि कोरम के अभाव में निर्णय लिया गया है।जबकि तहसील में लेखपाल,राजस्व निरीक्षक से लेकर सभी अधिकारियों व सभी पटल पर भ्रष्टाचार व्याप्त है।ऐसी स्थिति में सभी न्यायालयों का बहिष्कार होना चाहिए।तभी अधिकारियों पर दबाव बनेगा।अधिवक्ताओं के विरोध के बाद न्यायालय में बैठे तहसीलदार को भी बिना मुकदमें की सुनवाई किए न्यायालय से उठकर जाना पड़ा।कई दिनों से तहसील में हड़ताल जारी है।इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह,हरि नायक तिवारी,शंकर मोहन श्रीवास्तव,विनय पांडेय,प्रेम बिहारी यादव,वीरेंद्र मौर्य,जितेंद्र श्रीवास्तव,प्रेम यादव,आलोक विश्वकर्मा,बृजेश कुमार श्रीवास्तव,अमित सिंह,, अशोक मिश्रा,कुंवर भारत सिंह,अवनींद्र दूबे,राज कुमार पटवा, हरि शंकर यादव,राज कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे।