भड़गांव तालुका मजिस्ट्रेट द्वारा लोगों को दी गई कानूनी कार्यवाही की जानकारी

भड़गांव तालुका मजिस्ट्रेट द्वारा लोगों को दी गई कानूनी कार्यवाही की जानकारी
आइडियल इंडिया न्यूज़
सुरेश पाटिल,सोनवणे
जलगांव महाराष्ट्र
भड़गांव तालुका मजिस्ट्रेट द्वारा लोगों को कानूनी जानकारी दिया गया ।इस मौके पर नगर पालिका परिषद भड़गांव के सभी कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे भड़गांव परोला चौफुली पचौरी आदि के दुकानदार एवं तहसील कार्यालय व होटल चालक पान टपरी धारक दुकानदार सभी के साथ-साथ ठेलों पर सब्जी बेचने वालों सभी को उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण न करने हेतु आवश्यक जानकारी दिया और नियम ना पालन करने पर उनके विरुद्ध होने वाले कानूनी कार्रवाई के बारे में भी जानकारी दिया। इसी के साथ-साथ दो पहिया वाहन मोटरसाइकिल आदि के चालकों को भी दिशा निर्देश दिया । इस अवसर पर पुलिस निरीक्षक भडगांव पुलिस स्टेशन के अधिकारी भी मौजूद रहे।