वीडियो देखें 👉 बकरी चराने के विवाद में हमलावरों ने मारपीट कर महिला का सिर फोड़ा
बिलरियागंज आजमगढ़
आईडीयल इंडिया न्यूज़ के लिए रोशन लाल के साथ शिखा रावत की खास रिपोर्ट
बकरी चराने के विवाद में हमलावरों ने मारपीट कर महिला का सिर फोड़ा
न्याय के लिए महिला पहुंची बिलरियागंज थाना
वीडियो देखें
👇👇👇👇
जानकारी के अनुसार आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के अंडाखोर निवासी निशा पत्नी धर्मेंद्र को गांव के ही कुछ लोगों ने यह आरोप लगाते हुए उसे मारपीट कर घायल कर दिया की निशा की बकरी उनके हरे वृक्षों को खा गई थी।
निशा ने बताया कि यह वृक्ष गांव के किसी तीसरे की बकरी खाई है फिर भी हमलावर उसकी एक नहीं सुनी उसे पीटते रहे
जब तक उसका सिर फट कर लहू लहं नहीं हो गया तबतक हमलावर उसे मरते रहे
घायल
निशा ने गांव के ही कुछ लोगों को नामजद करते हुए प्रार्थना पत्र देकर बिलरियागंज पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है ।
प्रार्थना पत्र पाने के बाद बिलरियागंज पुलिस घटना की जांच में जुट गई है समाचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुईं!