ईद मिलन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
सन्जय पान्डेय आजमगढ़
फ्रैक एंड बेबी इस्लाम हेल्थ क्लिनिक ग्राम कौरा गहनी आजमगढ़ में ईद मिलन एवं वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया
समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व एडीजीपी आईपीएस श्री विजेंद्र सिंह ने कहा कि फिरोज तलत जीने शिक्षा के क्षेत्र में जो सराहनीय कार्य किया है उसके लिए मैं उनको बधाई देता हूं क्योंकि शिक्षा से ही मनुष्य की पहचान होती है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रोफेसर यस यस ए जाफरी ने कहा कि शिक्षा से बड़ी कोई दौलत नहीं है शिक्षा हासिल करके आदमी वह मुकाम हासिल कर सकता है जो दौलत और सल्तनत से नहीं मिल सकता। इसी क्रम में डॉक्टर रईस अहमद खान श्री सेराज अहमद अब्बासी समाज सेविका शबनम रिजवी ईद मिलन की बधाई देते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं की हौसला अफजाई की। इसके बाद बच्चो को पुरस्कार वितरण किया गया इस कार्यक्रम में मोहम्मद आसिफ खान हाफिज मोहम्मद उमर इफ्तिखार अहमद रियाज अहमद नुरुल अमीन मास्टर जिया उल इस्लाम तारिक संजरी मुशीर अहमद मुख्य सहयोगी रहे

👆👆👆👆👆👆👆👆👆
इस अवसर पर आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव साहित्यकार संजय कुमार पांडे ने आईपीएस श्री विजेंद्र सिंह को आइडियल इंडिया पत्रिका भेंट कर सम्मानित किया!
कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर फिरोज तलत अलीग ने किया अंत में कमरून निशा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर फिरोज तलत जीने आए हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।