05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

एचएमएच डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद को लेकर विवाद चरम पर ,छात्रों का भविष्य अधर में

0
IMG-20240406-WA0475

एचएमएच डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद को लेकर विवाद चरम पर ,छात्रों का भविष्य अधर में

वल्दियत बदलकर 6 साल अवैध तरीके से बना बैठा रहा प्रबंधक

आइडियल इंडिया न्यूज

संदीप मिश्रा

लहरपुर सीतापुर

 

एच एमएच डिग्री कॉलेज के प्रबंधक पद को लेकर विवाद चरम पर है जिसके चलते छात्र असमंजस में है बताते चले हाजी हलीम हायर सेकेंडरी व एच एम एच डिग्री कॉलेज कस्बा लहरपुर स्थित के प्रबंधक पद को लेकर लंबे अरसे से चला आ रहा विवाद डिप्टी रजिस्टार फम्सृ सोसाइटीज एवं चिट्स कार्यालय लखनऊ में अफसाना खातून व सलाउद्दीन पुत्र जियाउद्दीन के बीचलंबित था जिस पर दिनांक 7 मार्च 2024 को डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय ने सलाउद्दीन पुत्र जियाउद्दीन को फर्जी सदस्य मानते हुए अफसाना खातून के पक्ष में निर्णय किया था और उसी के बाद 10 मार्च 2024 को विद्यालय में प्रबंध कमेटी की बैठक बुलाई गई जिसकी अध्यक्षता कमालुद्दीन ने की तथा सर्वसम्मत से अफसाना खातून को प्रबंधक चुना गया

अफसाना खातून  प्रबंधक

बताते चलें विवाद यह था सलाउद्दीन पुत्र जमालुद्दीन जो की रहीमाबाद का निवासी है जिसको विद्यालय के संस्थापक जियाउद्दीन ने बतोर मेंबर नियुक्त किया था बस उसी के नाम पर कूट रचित अभिलेखों द्वारा सलाउद्दीन पुत्र जियाउद्दीन निवासी कटरा लहरपुर ने जमालुद्दीन की जगह जियाउद्दीन वाल्दियत बदलकर फर्जी तरीके से विद्यालय का प्रबंधक बनकर छात्रों का शोषण करता रहा अब जबकि डिप्टी रजिस्ट्रार कार्यालय लखनऊ ने फर्जी मानकर सदस्यता रद्द कर दी और अफसाना खातून को प्रबंध कमेटी द्वारा विद्यालय की प्रबंध क के पद पर चुन लिया और अफसाना खातून विद्यालय का कार्यभार देखने लगी तो सलाउद्दीन पुत्र जियाउद्दीन ने माननीय उच्च न्यायालय लखनऊ पीठ में एक रिट डाली जिस पर माननीय न्यायालय द्वारास्थगन आदेश न दिए जाने पर आनंन-फानन में रिट वापस ले ली

 

और न्यायालय आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ द्वारा दिनांक 11 मार्च 2024 को स्थगन आदेश जारी कर दिया गया जबकि अफसाना खातून का कहना है कि न्यायालय आयुक्त लखनऊ मंडल लखनऊ दायर रिट में माननीय उच्च न्यायालय के आदेश को छिपाया गया तथा एक तरफा स्थगन आदेश जारी कर दिया गया है अफसाना खातून का यह भी कहना है की सलाउद्दीन अपनी गुंडागर्दी के बल पर विद्यालय में बैठना मुश्किल किए हैं और अफसाना खातून के प्रबंधक बनते ही बैठने के पूर्वधीरे-धीरे विद्यालय का काफी सामान विद्यालय के अभिलेख जिसमें छात्रों के अंक पत्र भी शामिल हैंघर उठा ले गया जिसकी सूचना अफसाना खातून द्वारा कोतवाली पुलिस लहरपुर को दी गई किंतु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई अफसाना खातून का कहना है स्थानीय पुलिस मेरी बात नहीं सुन रही है उक्त सलाउद्दीन पुत्र जियाउद्दीन विद्यालय में बैठकर छात्रों से अवैध तरीके से फीस वसूलता है तथा खाते पर जमा भी नहीं कर रहा है जिससे बच्चों का भविष्य भी अधर में लंटका है पूरे प्रकरण को लेकर विद्यालय की प्रबंधि का अफसाना खातून ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई तथा न्याय दिए जाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed