पत्रकार अखिलेश मिश्र ने ईमानदारी की मिशाल पेश की

पत्रकार अखिलेश मिश्र ने ईमानदारी की मिशाल पेश की
आइडियल इंडिया न्यूज
ब्यूरो डेस्क मीरजापुर
मीरजापुर शहर के गणेशगंज मोहल्ले के पास की गली से आज 6 अप्रैल को लगभग 11.50 पर अखिलेश मिश्र पत्रकार जा रहे थे उन्हें सड़क पर बीस हजार रुपया गिरा हुआ मिला
उपस्थित लोगो से पूछे जाने पर कोई बता नही पाया , कटरा कोतवाल को सूचना दी गई , सीसी कैमरा में एक लडके का पैसा गिरता हुआ दिखाई दिया उसने बाद में उपस्थित होकर अपना नाम ऋषभ सोनी बताया जिसे कटरा कोतवाली में सीनियर इंस्पेक्टर के समक्ष अखिलेश मिश्र ने बीस हजार रुपया लौटाकर ईमानदारी की मिसाल पेश किया , गणेशगंज के व्यापारी लोगो में चर्चा रही कि आज के समय में कौन , पाया हुआ पैसा लौटाता है ।