कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में सहनशाहपुर जाखिनी डेरी फार्म पर बनास डेयरी अमूल के सौजन्य से किसानों की बैठक

- कृत्रिम गर्भाधान के संबंध में सहनशाहपुर जाखिनी डेरी फार्म पर बनास डेयरी अमूल के सौजन्य से किसानों की बैठक
आइडियल इंडिया न्यूज़ ऋषभदेव मिश्रा वाराणसी
दिनांक आज दिनांक 6 /4./2024 को शहंशाह पुर फार्म पर कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के संबंध में बैठक का आयोजन डॉक्टर एस बी पटेल व डॉ हेमंत डॉक्टर खान द्वारा किया गया ।जिसमें संबंधित समिति के सचिव और कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम में भाग लेने वाले इच्छुक आवेदकों को ए आई प्रोग्राम के बारे में विस्तार से बताया गया तथा इसके संबंध के सभी विषयों पर आपस में चर्चा की गई। ए आई ट्रेनिंग में जाने वाले इच्छुक आवेदको की एक सूची तैयार की गई है जिन आवेदकों का चयन किया जाएगा उनको पालनपुर गुजरात जाकर के 6 सप्ताह का प्रशिक्षण लेना होगा। प्रशिक्षण लेने के बाद वह लोग वापस आकर के अपने समिति पर किसानों के पशुओं का ए आई करेंगे जिससे किसानों के पशुओं की ब्रीडिंग व नस्ल सुधार अच्छा हो ।जिससे किसान लाभान्वित हो सकें जो बछड़ी तैयार होगी वह अच्छा दूध उत्पादन दे सकेआने वाले समय में किसानों का अच्छा लाभ हो यही बनास डेरी अमूल का मुख्य उद्देश्य है।