स्व.पत्रकार सच्चिदानंद सिंह की सुपुत्री संस्कृति सिंह का प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर चयनित हुई

स्व.पत्रकार सच्चिदानंद सिंह की सुपुत्री संस्कृति सिंह का प्रोबेशनरी ऑफिसर के पद पर चयनित हुई
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर शहर के इमरती रोड के निवासी स्वर्गीय पत्रकार सच्चिदानंद सिंह की सुपुत्री संस्कृति सिंह ने बैंक के प्रोबेशनरी अधिकारी 2023 की परीक्षा में सफलता हासिल की है। इससे उनके परिजनों एवं शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल है, वह अपनी इस सफलता का श्रेय अपने स्व.पिता को देते हुए संस्कृति ने बताया कि उनके लिए यह सपना उनके पिताजी ने ही देखा था,साइंस से ग्रेजुएशन और केमिस्ट्री से पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद 2021 में उन्होंने ऑन लाइन प्लेटफार्म अनएकेडमी के साथ शुरुआत की और गुरुजनों के मार्गदर्शन की वजह से दूसरे ही प्रयास में परीक्षा में सफलता प्राप्त किया इस सफर में उनके लिए स्पोर्ट सिस्टम और मोटिवेशन थी उनकी मां सुषमा सिंह और छोटा भाई संस्कार सिंह, घर की बड़ी बेटी होने के बावजूद भी कभी उनके भाई ने उन पर जिम्मेदारियों का भारी बोझ नहीं आने दिया और मां ने ही सब कुछ साथ में संभाला। अपने पिता को याद करते हुए संस्कृति कहती हैं कि आज वह जहां भी होंगे, मेरे लिए सबसे ज्यादा खुश होंगे। संस्कृति के बैंकिक सेवा में चयनित होने से पत्रकारों में प्रसन्नता है , वरिष्ठ पत्रकार शशि गुप्ता जो स्व.सच्चिदानंद सिंह के परिवार के बेहद करीबी है उन्होंने इसकी सूचना दी , अखिलेश मिश्र पत्रकार और सभी पत्रकारों ने फोन करके बधाई दिया ।