आंधी ने मचाई तबाही मकान पर पेड़ गिरते ही गरीब का आशियाना हुआ ध्वस्त
आंधी ने मचाई तबाही मकान पर पेड़ गिरते ही गरीब का आशियाना हुआ ध्वस्त
रोशन लाल
आजमगढ़
बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र के इलाके में सोमवार शाम तेज आंधी बारिश से जहां दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए।
बुढ़नपुर तहसील क्षेत्र देउरपुर सराय के सोमवार शाम तेज आंधी बारिश से जहां दर्जनों पेड़ धराशाई हो गए, । इलाके की बिजली व्यवस्था ठप है। ग्रामीणों के खपरैल के मकान और करकट आंधी में उड़ गए। कोई भी अधिकारी व कर्मचारियों देख रेख करने नहीं पहुंचे। मीडिया से बातचीत करते हुए पीड़ित महिला ने बताया कि हम अपने परिवार समेत घर में इकट्ठा हुए थे तभी तेज आंधी और तूफान आने के कारण हमारा मकान के ऊपर पेड़ गिर गया जाने से काफी नुकसान हो गया और सरकार से अपील की कि हमें सरकारी आवास का लाभ दिया जाए मैं एक गरीब परिवार से आती हूं शासन प्रशासन द्वारा अब तक कोई भी अधिकारी गांव में नहीं आया देखते हैं खबर प्रकाशित होने तक कोई अधिकारी आते हैं या नहीं भले ही सरकार बड़े ही दावे कर ले लेकिन कुछ कर्मचारी और अधिकारी गांव की ओर देखने का इरादा भी नहीं रखते है।