भगवान राम का गुणगान,करें नित सम्मान

*”भगवान राम का गुणगान,करें नित सम्मान “*
चैत्र माह शुक्ल पक्षे, पावन पर्व है आता ।
नवमी तिथौ अवतरण जाने, रामनवमी कहलाता ।
राम है राजादशरथ सुपुत्र,हिन्दुओं का भाग्य विधाता ।
राम ही है विष्णु अवतार, ऐसा माना जाता।
जो राम का नाम ले ले, भवसागर से मुक्तिपाता ।
उत्तम पुरुष कहते इन्हें, मर्यादित जीवन बिताता ।
रामजन्मोत्सव का रूप कहते, भारत वर्ष मनाता ।
जन्मस्थली अयोध्या में, होगी इस बार जगराता ।
झूम उठेंगे साधु – संत, भक्तगण और भ्राता।
धरती पर असुरो का संहार, कष्ट सदैव मिटाता ।
पूजा पाठ, व्रत उपवास, धार्मिक अनुष्ठान किया जाता।
माताजानकी,लक्ष्मण कीभी,इसदिन पूजा किया जाता।
चौदह वर्ष वनवास पश्चात,लंका पर विजय दिखलाता ।
जहाँ रावण का वध करके,श्रीराम का नारा गूंजा जाता।
राम मंदिर स्थापना दिवस,चहुंओर खुशियां दे जाता।
थानू,थोड़ी हाथ जोड़कर,श्रीराम की ओर शीश झुकाता
थानू राम साहू
ग्राम- मोहतरा तेली
पो० आ०- चंदली
तहसील- लोरमी
जिला- मुंगेली ( छत्तीसगढ़ )