आम आदमी पार्टी ने घोसी में सपा प्रत्याशी को समर्थन दिया जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने राजीव राय की छवि को बेदाग बताया

आम आदमी पार्टी ने घोसी में सपा प्रत्याशी को समर्थन दिया
जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने राजीव राय की छवि को बेदाग बताया
बोले, क्षेत्र के किसानों और बुनकरों की समस्याएं प्राथमिकता पर
स्वर्गीय कल्पनाथ राय के बाद राजीव घोसी के विकास में सक्रिय
आइडियल इंडिया न्यूज़
जावेद अंसारी मऊ
मऊ। कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी ने घोसी लोकसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी तथा इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी राजीव राय को समर्थन दिया।
एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर मंगलवार को आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष विक्रमजीत सिंह ने सपा प्रत्याशी राजीव राय की छवि को बेदाग बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। इस चुनाव में हम उनके साथ रहेंगे और उन्हें जिताने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी के बाद घोसी को ऐसा नेतृत्वकर्ता नहीं मिला जो क्षेत्र के विकास के लिए उन्हीं की तरह सक्रिय हो। राजीव जी 2014 से क्षेत्र में लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है। झूठे आरोप लगाकर राजनेताओं को फंसाने के लिए ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग कर रही है। शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य विकास कार्य उसकी प्राथमिकता में नहीं है।
वहीं सपा प्रत्याशी राजीव राय ने समर्थन देने के लिए पार्टी की ओर से तथा व्यक्तिगत तौर पर आम आदमी पार्टी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि घोसी का गौरव बचाने के लिए आप ने समर्थन दिया है। उन्होंने किसानों और बुनकरों की समस्याओं को अपनी प्राथमिकता में बताया। उन्होंने कुछ समस्याओं का जिक्र करते हुए बताया कि सोमवार को स्वर्गीय कल्पनाथ राय जी के गांव सेमरी जमालपुर गया था। वहां बिजली की स्पार्किंग के कारण आग लगने से बड़ी संख्या में किसानों की गेहूं की फसल राख हो गई। आज भी वहां के प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र पर तार लटक रहा है। जब कल्पनाथ जी के गांव का यह हाल है तो दूसरे गांवों का क्या हाल होगा? इस समय खेतों में आग लग रही है लेकिन फायरब्रिगेड नहीं पहुंच पा रहा है। यदि जा भी रहा है तो खेतों में उतरने के लिए रास्ता नहीं मिल पा रहा है। इन समस्याओं का निस्तारण प्राथमिक में है।
यह कहने पर कि भाजपा बहुत चालाक है, उन्होंने कहा कि मुझे जनता का आशीर्वाद है। लोकतंत्र में जनता की सेवा कर ही उसके दिल में जगह बनाई जा सकती। 2014 से ही लगातार क्षेत्र के लोगों के दुःख-सुख में मौजूद हूं। जनता ही मेरा चुनाव लड़ रही है। इस मौके पर आम आदमी के जिला महासचिव एके सहाय, सचिव राम किशुन, सदस्य बाढ़हू यादव, कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष संजय यादव आदि मौजूद रहे।