संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव
संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का मिला शव
बृजभान विश्वकर्मा आजमगढ़
दीदारगंज-आजमगढ़ दीदारगंज थाना क्षेत्र के पुष्पनगर गांव निवासी रियाज अहमद 32पुत्र स्व0फौजदार अहमद का शव सायं 7बजे के लगभग गांव की सीवान में पश्चिम तरफ लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर मिला और किसी ने पुलिस को सूचना दी मौके पर 112पुलिस तथा थानाध्यक्ष कौशल कुमार पाठक हमराहियों संग मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में जुटे मृतक की मोटर साइकिल शव से कुछ दूर पर मिली है
तथा चप्पल भी पास में पड़ा मिला है जेब में मोबाइल भी है पास में ठंढा ड्यू की बोतल भी है मृतक चार भाईयों में चौथे स्थान पर था ।मृतक की शादी थाना क्षेत्र के दरिया पुर गांव में हुई थी मृतक के तीन पुत्र है जो अपनी माँ सबनम के साथ दरिया पुर गांव में रहते हैं ।सबसे बड़े भाई इजहार की मृत्यु बहुत पहले हो चुकी है दूसरे स्थान पर जुल्फेकार तथा तीसरे स्थान पर अनवार है मृतक घर पर ही रहता था इधर-उधर घूमता था ।