पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के हत्यारों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करें प्रशासन – आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएशन

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के हत्यारों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करें प्रशासन – आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएशन
आइडियल इंडिया न्यूज़
बजरंगी विश्वकर्मा आजमगढ़
आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रमोद वॉचस्पति, प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव संजय कुमार पांडेय, उत्तर प्रदेश प्रभारी विवेकानंद पांडेय, उत्तर प्रदेश प्रवक्ता विजय विश्वकर्मा, पूर्वांचल प्रभारी विनोद कुमार यादव, बजरंगी विश्वकर्मा, डा राधेश्याम वर्मा, राजा प्रजापति, सरफराज अहमद, शिखा रावत सहित संगठन के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने जौनपुर जनपद के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के इमरानगंज (सबरहद) में हुए पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की हुई निर्मय हत्या की निंदा करते हुए दिनदहाड़े हुई इस घटना के हत्यारों को जल्द-से-जल्द गिरफ्तार करने और मृतक पत्रकार के परिवार को राज्य सरकार द्वारा 50 लाख रुपये का मुआवजा, सहित परिवार के लोगो अन्य सरकारी सुविधा दिए जाने की मांग की है। आइडियल जर्नलिस्ट एशोसिएशन ने पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव द्वारा पुलिस से कुछ दिन पहले सुरक्षा की मांग पर पुलिस द्वारा ध्यान न देने पर पुलिस की लापरवाही के चलते आशुतोष श्रीवास्तव की जान जाने का आरोप लगाते हुए घटना मे शामिल लोगों के ऊपर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की मांग किया है।