वीडियो न्यूज़ 👉 छप्पर में लगी आग ,सब कुछ स्वाहा
छप्पर में लगी आग ,सब कुछ स्वाहा
आइडियल इंडिया न्यूज़
विजय पटेल बेलवार जौनपुर
भीलमपुर तहसील मछली शहर थाना सुजानगंज जौनपुर बेलवार के अंतर्गत राममिलन पाठक सन ऑफ रामकिशोर पाठक के छप्पर में करीब समय 12:40 पर आग लग गई !
आग लगने की सूचना होने के साथ-साथ आस पड़ोस के लोग आग को बुझाने के लिए प्रयत्न करने लगे लेकिन उनका यह प्रयास कामयाब नहीं हो पाया और आग की लपटों ने चन्द मिनटों में सब कुछ जलाकर राख कर दिया! छप्पर के अंदर घरेलू इस्तेमाल के तमाम चीजें थी
वीडियो देखें
👇👇👇
जिसमें चारपाई बिस्तर खाने पीने के सामान बर्तन और लकड़ी के तमाम फर्नीचर सब कुछ जलकर राख हो गया !
अब भुक्तभोगी के सामने रहने और खाने की समस्या उत्पन्न हो गई है! प्रशासन के लोगों से मदद की गुहार की गई है !आग किन परिस्थितियों में और कैसे लगी इसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया!