05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

रजनी सिंह को मिला सह संगठन प्रमुख का दायित्व

0

रजनी सिंह को मिला सह संगठन प्रमुख का दायित्व

आइडियल इंडिया न्यूज़
दिनेश कुमार जौनपुर

जौनपुर । सहकार भारती ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए रजनी सिंह को सह संगठन प्रमुख का दायित्व सौंपा है । इस बात की जानकारी जिलाध्यक्ष प्रदीप ‌सिंह रिंकू द्वारा दी गई , उन्होंने कहा कि रजनी सिंह लम्बे समय से सामाजिक कार्यों से जुड़ी रही हैं ,अपनी कार्यशैली , जुझारुपन एवं सामाजिक कार्यों से समाज में अलग पहचान एवं स्थान रखती हैं, पूरा भरोसा है कि सहकार भारती में सह संगठन प्रमुख की मिली जिम्मेदारी का पूरे मनोयोग से पालन करेंगी ,जिससे सहकार भारती अपने उद्देश्य में सफल हो सके ।‌‌

download (2)Picsart_24-04-06_20-34-35-012IMG-20240406-WA0559Picsart_24-04-11_12-57-01-139IMG-20240424-WA01321000959495

रजनी सिंह ने कहा कि सहकार भारती द्वारा समाज हित में किये जा रहे कार्यों से प्रभावित होकर इससे जुड़ी हूं , भरोसा दिलाती हूं कि जो भी दायित्व मिलेगा उस पर खरा उतरने का प्रयास करुंगी । सहकार भारती राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सहकारी क्षेत्र का राष्ट्र व्यापी संगठन है ।‌ सहकारिता आर्थिक एवं सामाजिक परिवर्तन का सशक्त माध्यम है ‌, सहकारिता हमारे देश की प्राचीन परंपरा एवं सांस्कृतिक धरोहर है । सहकार भारती अपने स्थापना काल ( 1989 ) से ही बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार के मूलमंत्र को आत्मसात करते हुए सहकारिता को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य को लेकर काम कर रही है । सहकारिता के माध्यम से व्यक्ति की आर्थिक उन्नति हो इसके लिए सहकार भारती सहकारी समितियों, एवं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से जुड़कर प्रयास कर रही है । सहकारिता के माध्यम से ही भारत माता को परम वैभव के शिखर पर स्थापित किया जा सकता है । सहकार भारती से जुड़ना हमारे लिए हर्ष और गौरव का विषय है । रजनी सिंह के मनोनयन पर जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह रिंकू ,राकेश सिंह , पत्रकार विद्याधर राय ‘ विद्यार्थी ‘ राजेश कुमार अस्थाना, विवेक सिंह,अनिल गुप्ता, प्रीती गुप्ता, सहित आदि ने खुशी जाहिर किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed