जौनपुर शहर मे अनेक मतदाता, मतदान पर्ची न पाने से परेशान आखिर क्या इस तरह से बढ़ेगा मतदान का प्रतिशत?

जौनपुर शहर मे अनेक मतदाता, मतदान पर्ची न पाने से परेशान
आखिर क्या इस तरह से बढ़ेगा मतदान का प्रतिशत?
आइडियल इंडिया न्यूज़
धर्मेंद्र सेठ जौनपुर
जौनपुर।
जौनपुर शहर मे अनेक मतदाता, मतदान पर्ची न पाने से परेशान हैं ।शहरी क्षेत्र में कई लोगों से बात करने पर पता लगा की वे लोकसभा ,विधानसभा, नगर पालिका चुनाव में हमेशा मतदान करते रहे। परंतु इस बार उन्हें मतदान करने हेतु पर्ची नहीं मिली। जिसके कारण उन लोगों के मन में तमाम तरह के शंकाएं है ।पहली बात यह कि उनका नाम मतदाता सूची से कहीं निकाल तो नहीं दिया गया। दूसरी बात यह है कि इसके पहले के चुनाव में बीएलओ द्वारा मतदान पर्चियां का वितरण घर घर जाकर दिया जाता था। परंतु इस बार मतदाताओं की घोर उपेक्षा की जा रही है। ना तो किसी पार्टी या उम्मीदवार की तरफ से यह कार्य किया गया नहीं और ना ही सरकार की तरफ से मतदाताओं को पर्ची उपलब्ध कराई गई। सरकारी हल्ला गुल्ला में तो यही पता चलता है कि सब काम बहुत सुनियोजित ढंग से हो रहा है ।लेकिन जमीनी स्तर पर देखने को यह मिल रहा है कि मतदाता मतदान केंद्र तक जाए कैसे? जब उसके पास पर्ची ही नहीं है ।वहां जाकर बेवकूफ बनने से तो बढ़िया है कि वह मतदान ही न करने जाए। सरकार द्वारा तरह-तरह के माध्यम से मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए भले प्रचार प्रसार किया जाता हो। लेकिन मूल रूप से जब मतदाता को मतदान पर्ची ही नहीं मिली तो यह सब प्रचार प्रसार करना किस काम का? आम आदमी का यह एक साधारण सा प्रश्न है शासन और प्रशासन से।