टैक्सेशन बार एसोसिएशन का 2024-25 सत्र के लिए चुनाव सम्पन्न

टैक्सेशन बार एसोसिएशन का 2024-25 सत्र के लिए चुनाव सम्पन्न
आइडियल इंडिया न्यूज
अखिलेश मिश्र “बागी” मीरजापुर
मीरजापुर टैक्सेशन बार एसोसिएशन का 2024-25 सत्र के लिए 24 मई को गुड़हट्टी रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में चुनाव अधिकारी एडवोकेट नीरज कुमार त्यागी और उप चुनाव अधिकारी एडवोकेट अंकुर श्रीवास्तव की देखरेख में सम्पन्न हुआ,चुनाव के दौरान अध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन क्रमश: मनोज कुमार अग्रवाल एवं अनिल कुमार द्वारा दाखिल किया गया। बाद में सहमति के आधार पर निर्वतमान अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल ने अपना पर्चा वापस ले लिया और अनिल कुमार अध्यक्ष पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर भी दो लोगों ने सुरेश चन्द्र एवं मनीष कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। लेकिन इस पद पर भी सुरेश चन्द्र के द्वारा पर्चा वापस लेने के कारण मनीष कुमार निर्वाचित किए गए। अन्य सभी पदो पर एक एक नामांकन पत्र आने के कारण रोहित कुमार सिंह-कनिष्ठ उपाध्यक्ष, अमित श्रीवास्तव-सचिव, गुंजन सिंह-उपसचिव, नवीन कुमार-कोषाध्यक्ष, इरशाद अहमद-सूचना मंत्री चुने गए।आय व्यय निरीक्षक के पद पर रितेश सिंह का मनोनयन आम सहमति से किया गया,इसके अलावा कवल चंद्र वर्मा, राम सकल सिंह, पंकज कुमार, मनोज कुमार अग्रवाल, नीरज कुमार त्यागी, हेलाल अहमद एवं सुरेश चन्द्र कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सर्व सम्मति से मनोनीत किए गए।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान प्रमुख रूप से विमल कौशल, मान्सी सिंह, मनोज कुमार, रीतेश कुमार, अंकुर श्रीवास्तव आजाद, मनीष कुमार, शिव कुमार शुक्ल, शिवम वर्मा, प्रनय त्रिपाठी, नंदलाल सिंह, नवीन कुमार श्रीवास्तव, प्रवेश कुमार, मनोज कुमार, शांति प्रकाश सिंह, गोविंद नारायण सिंह, सुनील कुमार वर्मा, संजीव श्रीवास्तव, रोहित सिंह, तबरेज अहमद, अनिल कुमार, सुरेश चन्द्र सहित विविध अधिवक्ता मौजूद रहे।