विकास एवं वैश्विक मुद्दों पर तम्मरपुर लालगंज में पड़ा वोट !

विकास एवं वैश्विक मुद्दों पर तम्मरपुर लालगंज में पड़ा वोट !
आइडियल इंडिया न्यूज़
अभिषेक सरोज ठेकमा आजमगढ़
पूर्वांचल में छठवे चरण के कई सीटों पर मतदान थमा ! लोकसभा लालगंज में तम्मरपुर में विकास कार्यों क़ो देखक़र जनता ने वोट किया! जनता ने सड़क,विकास, शिक्षा, रोजगार के मुद्दों पर जमकर वोट किये जनता ने कहा लोकसभा लालगंज विकास कार्यों पर मतदान करती है ! लोकसभा लालगंज में शाम 4 बजे तक 48% मतदान हुआ शाम के समय तम्मरपुर प्राइमरी स्कूल पर लम्बी कतार देखने क़ो मिली क्योंकि अधिक गर्मी धूप होने के नाते लोग शाम क़ो निकलें ! इस मौके पर भाजपा वरिष्ठ नेता सोनू उपध्याय, चंद्रशेखर राय, उमेश राय, सुदर्शन यादव, रमेश विश्वकर्मा, बीरबल यादव, अनिल राजभर, पवन यादव, राममनी राय, संजय राय आदि लोग मौजूद रहें !