जिलाधिकारी ने लगाई चौपाल,सुनी फरियाद मातहतों को दिए निर्देश-
जिलाधिकारी ने लगाई चौपाल,सुनी फरियाद मातहतों को दिए निर्देश-
पंचायत भवन के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण का किया लोकार्पण
नगर पालिका,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं विकास खण्ड कार्यालय का किया निरीक्षण –
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर) ।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने बुधवार को मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत तरहठी में आयोजित चौपाल में पीड़ितों की फरियाद सुन कर उनकी समस्यायों के समाधान हेतु मातहत अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए ।इसके पूर्व ग्राम पंचायत तरहठी में स्थित पंचायत भवन के नवीनीकरण एवं सौंदर्यीकरण का जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बाद फीता काटकर लोकार्पण किया। जिलाधिकारी ने चौपाल में आए फरियादियों की पीड़ा की सुनवाई करते हुए उसके निराकरण हेतु मातहत अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
चौपाल में गांव के लोगों ने विद्युतीकरण, जर्जर रोड, खड़ंजा निर्माण , पानी निकासी, छुट्टा जानवर एवं विद्युत ट्रांसफार्मर क्षमता बढ़ाने सहित चकबंदी की समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया ।इस अवसर पर ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कहा कि ग्राम पंचायत तरहठी को आदर्श गांव बनाया जाएगा । जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद खण्ड विकास अधिकारी को गांव में गौशाला बनवाने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही को उजागर करते हुए कहा कि विद्युत विभाग के एसडीओ तथा सहायक अभियंता विद्युत कभी दिखाई नहीं देते हैं और आज चौपाल में भी मौजूद नहीं है। जिसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई तथा एसडीओ एवं सहायक अभियंता विद्युत का वेतन रोकने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने हेमापुर चुड़िहान बस्ती में बन रहें तालाब का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए ग्राम प्रधान को बरसात के पहले कार्य पूरा कराने के लिए निर्देशित किया । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नगर पालिका परिषद मुंगराबादशाहपुर का औचक निरीक्षण कर कार्यालय में संबंधित अभिलेखों के रखरखाव का निरीक्षण करते हुए नगर पालिका की व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए सुधार लाने का निर्देश दिया । गृह व जलकर बकाएदारों से वसूली करने के लिए अधिशासी अधिकारी मिनाक्षी चतुर्वेदी को निर्देशित किया। इसी क्रम मे जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं मुंगराबादशाहपुर विकास खण्ड कार्यालय का भी स्थलीय निरीक्षण कर संतुष्टि जताई । इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बी बी सिंह, खण्ड विकास अधिकारी सुरेंद्र सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष शिव गोविन्द साहू, अधिशासी अधिकारी मीनाक्षी , प्रभारी चिकित्साधिकारी डा० आर पी सिंह ,डा० मो० शाहिद , ग्राम पंचायत विकास अधिकारी प्रशान्त यादव,विनीत सिंह ,शशि कान्त, , क्षेत्र पंचायत सदस्य संतोष उपाध्याय, राम मूर्ति , इंद्रजीत, शिव कुमार, सदाशिव , सन्तोष उपाध्याय सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे ।