वरिष्ठ पत्रकार को पितृ शोक

वरिष्ठ पत्रकार को पितृ शोक
आइडियल इंडिया न्यूज़
केदारनाथ सिंह भूलेश्वर पुष्कर बदलापुर जौनपुर
बद्लापुर / जौनपुर
बद्लापुर तहसील के वरिष्ठ पत्रकारJ भूलेश्वर पुष्कर ग्राम सराय त्रिलोकी निवासी के पिता हरीलाल श्री माली 95 वर्ष का मंगलवार को दिन में लगभग 12 बजे देहावसान हो गया।इसकी जानकारी होते ही समाजसेवी संगठनों बुद्धिजीवियों, ग्राम प्रधानों, पत्रकारों ने मौके पर उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित किया।ज्ञातब्य हो कि
वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है।उनका दाह संस्कार बद्लापुर तहसील के पिलकिछा घाट पर किया गया। मुखगिंन उनके ज्येष्ठ पुत्र जोखू राम श्री माली ने दी है।