भाजपा के हिन्दुत्व राजनीति की पोल खुली दमदार विपक्ष पर आम जनमानस को भरोसा

भाजपा के हिन्दुत्व राजनीति की पोल खुली दमदार विपक्ष पर आम जनमानस को भरोसा
आइडियल इंडिया न्यूज़
-सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी वरिष्ठ पत्रकार
जौनपुर राजनीतिक सरगर्मियां ऊफान पर थी तमाम अटकलों के बीच जो भी हुआ वह होना ही था भारतीय जनता पार्टी का हिन्दुत्व राजनीति का सच उजागर हो गया दिलचस्प तो यह रहा अयोध्या सीट पर राम के नाम पर वोट की राजनीति का वास्तविक सच उजागर हुआ भाजपा को पराजय का मुंह देखना पड़ा जौनपुर जनपद में भी टिकट बंटवारे से लेकर मतगणना तक शीर्ष भाजपा नेताओं द्वारा जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा की पीड़ा का दंश खुलकर सामने आया क्षत्रिय समाज के कद्दावर एवं बाहुबली नेता को अनावश्यक रूप से बलि का बकरा बनाकर चन्द निहित स्वार्थ के निहितार्थ किये जाने वाली राजनैतिक हत्या ने आम जनमानस को राजनीतिक समीकरण बिगाड़ने में आग में घी डालने वाला कार्य किया परिणाम यह रहा की जनपद जौनपुर की दोनों लोक-सभा सीटें भाजपा के हाथ से निकल ही गई ।
एक पुरानी कहावत है अब पछताये होता क्या चिड़िया चुग गयी खेत भाजपा के शीर्षस्थ नेताओं की मानसिकता खुलकर उजागर हुई लोकतंत्र में ऐसी पराजय पर भाजपा के लोगों को आत्मचिंतन मंथन करने की जरूरत है अन्यथा वह दिन दूर नहीं कि प्रदेश से भाजपा का सफाया भी हो सकता है
यहां यह कहना अत्यन्त प्रासंगिक है कि जनप्रतिनिधि जब तक अपने क्षेत्र की जनता से जुड़कर उनकी छोटी बड़ी समस्याओं को निस्तारित करायेंगे तभी जनता उस जनप्रतिनिधि व पार्टी को तरजीह देंगी और समय समय पर संसद के पटल पर भी क्षेत्रीय समस्याओं को उठाये जाते रहने से राजनीतिक स्थिरता बनी रहती है पिछले पांच वर्षों में जनपद के दोनों चुनें गये सांसदों ने जनता की घोर उपेक्षा किया था जनता ने समय पाते ही उन सांसदों से अपना हिसाब किताब बराबर कर लिया यही सही मायने में हिन्दुत्व राजनीति की असलीयत है