मुंगराबादशाहपुर के फ्लाई ओवर ब्रिज का हश्र कहीं पहले जैसा न हो जाए –
मुंगराबादशाहपुर के फ्लाई ओवर ब्रिज का हश्र कहीं पहले जैसा न हो जाए –
वर्ष 2014 में भी किया गया था सर्वेक्षण, भाजपाइयों द्वारा मनाए थे जश्न बांटे गए थे लड्डू –
आइडियल इंडिया न्यूज़
बृजेश पाण्डेय
मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर)
। मुंगराबादशाहपुर प्रयागराज मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक पर लगने वाले भयंकर जाम से निजात दिलाने को लेकर गुरुवार को रेलवे विभाग के ए डी आर एम जे एन चौधरी द्वारा रेलवे फाटक पर फ्लाई ओवर ब्रिज हेतु किए गए सर्वेक्षण का परिणाम सार्थक होगा अथवा वर्ष 2014 जैसा हश्र होगा । जो लोगों के लिए पहेली बन गया है । उक्त बातें भाजपा नेता राम नारायण साहू रमई ने विशेष बातचीत करते हुए कहा ।
उन्होंने कहा कि ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर रेलवे विभाग के अधिकारियों द्वारा गुरुवार को किए गए सर्वेक्षण में भाजपा के ही कुछ जनप्रतिनिधियों में श्रेय लेने की होड़ लगी रही तथा अधिकारियों के साथ फोटो खींच कर सोशल मीडिया पर खूब वायरल किया गया । लेकिन हकीकत में ओवर ब्रिज निर्माण को लेकर संशय बरकरार है । भाजपा के पूर्व मंडल महामंत्री राम नारायण साहू रमई ने कहा कि इसके पूर्व भी वर्ष 2014 में तत्कालीन सांसद डा० के पी सिंह ने मुंगराबादशाहपुर रेलवे फाटक पर होने वाले जाम का मुद्दा रेलवे वजट के दौरान सदन में पेश कर रेल मंत्री का ध्यान आकृष्ट करते हुए ओवर ब्रिज निर्माण कराने की मांग की थी । उन्होंने कहा कि रेलवे वजट में सांसद डा० के पी सिंह की बात को रखते हुए सर्वेक्षण किया गया सर्वेक्षण के दौरान भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव एवं भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राजीव केशरी द्वारा भाजपाइयों के साथ जश्न मनाते हुए लड्डू भी बांटे गए थे । उन्होंने बताया कि उस समय किए गए सर्वेक्षण के दौरान भाजपा नेता महेंद्र विजय शुक्ला, गिरीश शर्मा ,पं०श्याम सुन्दर दुबे , घनश्याम दास बिड़ला, लवकुश मोदनवाल, प्रताप मोदनवाल सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । लेकिन सर्वेक्षण के बाद मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । भाजपा नेता राम नारायण साहू ने कहा कि उस समय घोषणा किए जाने के बाद भी उक्त ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं शुरू हो सका । उन्होंने इस बार किए गए सर्वेक्षण को लेकर आशंका जताते हुए इसे सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का एक प्रयास करार दिया । बताते चलें कि गुरुवार को रेलवे के एडीआरएम जे एन चौधरी ने सीनियर डीएएन 2 बी के तलवार, एक्स ई एन प्रतापगढ़ निहाल उद्दीन ,एक्सियन राकेश सैनिक , सीनियर सेक्टर इंजीनियर निर्माण विभाग टी एन सिंह के साथ रेलवे ओवर ब्रिज निर्माण कार्य हेतु सर्वेक्षण किया था । सर्वेक्षण के दौरान भाजपा के जनप्रतिनिधियों में श्रेय लेने की होड़ लगी रही तथा रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ सेल्फी पोज लेकर सोशल मीडिया में खूब वायरल किया गया । इस अवसर पर भाजपा पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव , भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राजीव केशरी, भाजपा नगर मंडल महामंत्री दुर्गेश दुबे आदि मौजूद रहे ।