खाद्यान्न कम पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,*

*खाद्यान्न कम पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज,*
आइडियल इंडिया न्यूज़
राजकुमार यादव खुटहन जौनपुर
*जौनपुर।* क्षेत्रीय पूर्ति निरीक्षक, खुटहन द्वारा रामअधार कोटेदार ग्राम-काजीशाहपुर, वि0ख0-खुटहन, तहसील-शाहगंज के दुकान का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। दुकान में कुल 16.66 कुं0 गेहूँ, 45.46 कुं0 चावल का स्टॉक कम पाया गया, जिसके सम्बन्ध में पूछताछ करने पर विक्रेता द्वारा कोई समुचित उत्तर नहीं दिया गया।
उक्त आशय की आख्या जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गयी, जिस पर उक्त कोटेदार के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3/7 के अंतर्गत अभियोग अभियोग पंजीकृत कराने का आदेश पारित किया गया।
पूर्ति निरीक्षक द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करा दिया गया है एवं विक्रेता के दुकान का अनुबन्ध-पत्र निलम्बित करते हुए विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है।