जौनपुर मंडल के सभी डाकघरों की सेवायें फिसड्डी उप डाकघर धर्मापुर का भवन मुर्गीखाने से भी बदतर

जौनपुर मंडल के सभी डाकघरों की सेवायें फिसड्डी
उप डाकघर धर्मापुर का भवन मुर्गीखाने से भी बदतर
आइडियल इंडिया न्यूज़
सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी जौनपुर
जौनपुर । केन्द्र सरकार की तमाम जमा खाताओं के संचालन का एक माध्यम सबसे पुराना डाकघर माना जाता है जो दूर दूर ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक रूप से प्रचलित और चर्चित आज भी है लेकिन कुशल प्रबंधन और विभागीय लापरवाही के कारण आज जौनपुर के अधिकांश उपभोक्ताओं का डाकघरों से मोहभंग होता दिख रहा है इसका कारण है विभागीय कर्मचारियों द्वारा ग्राहकों की उपेक्षा किया जाना और उनके कामों को निपटाने के लिए रिश्वत लेकर मदद और यहसान भी जताना ।यह वाकिया आये दिन जौनपुर जनपद के विभिन्न डाकघरों में खुलेआम देखने को मिल सकता है चाहे वह प्रधान डाकघर हो कचहरी डाकघर हो या जनपद का कोई भी डाकघर यहां की सभी सेवाएं यद्यपि कि निशुल्क हैं लेकिन निशुल्क कुछ भी नहीं है यह वर्तमान सरकार के लिए गंभीर चुनौती है डाकघरों की बात करें तो अधिकांश डाकघरों की सेवाओं में कटौती किये जाने से जनता को छोटे मोटे कार्यों के लिए मुख्यालय का रुख करना होता है यह गंभीर विषय है हम बात कर रहे हैं धर्मापुर उप डाकघर की जो पहले अत्यन्त बड़े क्षेत्र में अपनी व्यापक सेवाएं पिछले पचास वर्षों से अधिक समय से देता आ रहा था जिसके जिम्में क्षेत्र के चार पांच बैंक दर्जन भर स्कूल कालेज सहित पचासों गांव के लोगों की रजिस्ट्री बुकिंग मनीआर्डर वितरण और रजिस्ट्री जैसे महत्वपूर्ण पत्रों के वितरण का कार्य होता रहा है आज विभागीय उच्चाधिकारियों की अदूरदर्शिता के कारण यह डाकघर मुर्गीखाने से भी बदतर जगह पर स्थापित करके इसकी सारी सेवायें बन्द कर दी गई जबकि इसका विस्तार करके डाकघर अपनी आय में बेहतर ईजाफा कर सकता था लेकिन यहां न आप रजिस्ट्री कर सकते हैं न ही डाक की कोई अन्य सेवाएं ले सकते हैं जबकि इस डाकघर से प्रेमापुर व किर्तापुर की अतिरिक्त डाकसेवायें आज भी सम्बद्ध है नये नवोदित स्टाफ भी दो ढाई घंटे में अपनी सेवाएं देकर घर का रुख करने को विवश हैं यद्यपि की मानदेय के अनुसार उनकी कार्यप्रणाली तय किया जाना भी डिवीजनल हेड और प्रधान डाकघर की जिम्मेदारी है । यहां यह भी बताना प्रासंगिक होगा कि समूचे जनपद के डाकघरों में रजिस्ट्री बारकोड और स्पीड पोस्ट बार कोड पोस्टल आर्डर तथा अन्य बहुत सारी जनोपयोगी डाक सामग्रियों का पूर्णतः अभाव है जिससे मंडल जौनपुर के कर्मचारियों सहित सामान्य जनों में बेहद आक्रोश है धर्मापुर उप डाकघर का स्थान परिवर्तन करने के साथ ही साथ उक्त पोस्ट आफिस में ब्रान्च उपडाकघर की सभी सुविधाएं यथाशीघ्र उपलब्ध करायें जाने हेतु
भारतीय जननायक पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं जनपद के वरिष्ठ पत्रकार श्री सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी ने क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि नई तकनीकी सेवाओं और आधुनिक साज सज्जा से सरकार ने देशभर के डाकघरों को सुसज्जित कर कायाकल्प तो किया लेकिन सेवा देने के नाम पर जौनपुर जनपद के सभी डाकघरों की हालत फिसड्डी साबित होने लगी है यह गंभीर चिंता का विषय है इसमें व्यापक रूप से सुधार की जरूरत है जनहित में उच्चाधिकारियों का ध्यान इस ओर अपेक्षित है ।