कर चोरी करने वालों के लिए गंभीर चेतावनी
कर चोरी करने वालों के लिए गंभीर चेतावनी
आइडियल इंडिया न्यूज़
सतीश चन्द्र शुक्ल सत्पथी जौनपुर
जौनपुर । उपायुक्त राज्यकर सदर एवं केराकत कमलेश कुमार पाण्डेय ने विभिन्न प्रकार के करदाताओं एवं करेत्तर जनों को आगाह करते हुए कहा कि करों की अदायगी समय से सुनिश्चित करते हुए अनावश्यक दण्ड से बचने का प्रयास करना चाहिए
सरकारी मंशा के अनुरूप करों में संशोधन एवं सुझाव के लिए कार्यालय समय में सम्पर्क कर प्रत्येक करदाता अपनी समस्या का समाधान करा सकता है उपरोक्त बातें उपायुक्त कर श्री पाण्डेय ने एक अनौपचारिक वार्ता में हमारे ब्यूरो चीफ को बताया इस अवसर पर सहायक आयुक्त कर एस सी श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।
आगे श्री पाण्डेय ने हर वर्ग के करदाताओं को आगाह किया कि किसी भी दशा में कर चोरी क्षम्य नहीं है पकड़े जाने पर जुर्माना वसूली हमारी प्राथमिकता वाली कार्यवाही होगी ।