आलमारी से छात्रा निकाल रही थी किताब, सांप के काटने से हुई मौत

आलमारी से छात्रा निकाल रही थी किताब, सांप के काटने से हुई मौत
आइडियल इंडिया न्यूज़
डा सूर्य बली शास्त्री मछली शहर जौनपुर
मुंगराबादशाहपुर। आलमारी से किताब निकालने गई आठवीं की छात्रा को मंगलवार की रात सांप ने इस लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना थाना क्षेत्र के छनेहता गांव को है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव निवासी खुशी पाल (12) पुत्री सुरेंद्र पाल सराय चौहान स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा थी। मंगलवार की रात आठ बजे पढ़ने के लिए वह आलमारी से किताब निकाल रही थी। उसी समय आलमारी में बैठे सांप ने उसे उस लिया। इससे वह अचेत होने लगी।
परिजन उसे इलाज के लिए पीएचसी लाए जहां गंभीर हालत देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।