05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

लेखक डॉ. खन्नाप्रसाद अमीन को “विश्व गुरु भारत गौरव सम्मान-2024” से सम्मानित किया गया** 

0
IMG-20240917-WA0936

*लेखक डॉ. खन्नाप्रसाद अमीन को “विश्व गुरु भारत गौरव सम्मान-2024” से सम्मानित किया गया**

आइडियल इंडिया न्यूज़

ब्यूरो डेस्क जयपुर

डॉ. खन्नाप्रसाद अमीन वल्लभ विद्यानगर में हिंदी विषय के अध्यापक हैं। जयपुर के प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय संस्थान ‘श्री सत्यइंदिरा फाउंडेशन, जयपुर, राजस्थान’ की संस्थापक श्रीमती एस. स्मृति सारस्वत द्वारा आज हमारे पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्ण की जयंती यानी 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर उनके लंबे समय से चले आ रहे योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट शैक्षणिक सेवा एवं सामाजिक न्याय जागरूकता हेतु उत्कृष्ट कार्य हेतु *डॉ.खन्नाप्रसाद अमीन* को ”

*विश्व गुरु भारत गौरव सम्मान-2024* से सम्मानित किया गया है। डॉ.खन्नाप्रसाद अमीन पूरे भारत में अपनी साहित्यिक रचनाओं के लिए जाने जाते हैं। हिंदी साहित्य। वह दलित और आदिवासी साहित्य के लेखक हैं। वह एक लेखक, कवि और कहानीकार भी हैं। उनके अब तक के काव्य संग्रह ‘आदिवासी की मौत’ के लिए उन्हें गुजरात साहित्य अकादमी से सर्वश्रेष्ठ पुस्तक पुरस्कार भी मिल चुका है विभिन्न विषयों पर 20 से अधिक पुस्तकें, दलित विमर्श, किन्नर विमर्श और वेदारी विमर्श, उन्होंने सत्ता के सौदागर, सुनो दलित जैसे विशाल और क्रांतिकारी कविता संग्रह लिखे साहित्यिक सृजन के क्षेत्र में उनके विशेष योगदान को देखते हुए गुजरात सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने उन्हें एक लाख रुपये का नकद पुरस्कार और एक शॉल, प्रशंसा पत्र और अपने हाथों से एक क्षण प्रदान किया। कैबिनेट मंत्री श्री प्रदीप भाई परमार द्वारा *”संत श्री कबीर साहित्य पुरस्कार*” प्रदान किया जाता है। इसके अलावा, मंत्री भानुबेन बाबरिया की कृपा से, गुजरात सरकार ने “दासी जीवन सर्वश्रेष्ठ साहित्य पुरस्कार -2023-24” में डॉ. खन्नाप्रसाद अमीन को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए पुरस्कार के रूप में 50,000 रुपये से सम्मानित किया है शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में कई संगठनों ने बीस से अधिक विभिन्न प्रकार के पुरस्कार प्रदान किये हैं। केवल गुजरात से डॉ. खन्नाप्रसाद अमीन *”विश्व गुरु भारत गौरव सम्मान-2024*”* डॉ. खन्नाप्रसाद अमीन को यह सम्मान मिलने पर संपूर्ण शिक्षा जगत से जुड़े विद्वान और कई संस्थानों के विद्वान बधाई देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed