05/07/2025
10022403281002240178Picsart_25-05-23_23-23-40-978Picsart_25-05-12_18-07-06-196

हिन्दी पत्रकारिता की नींव युगुल किशोर शुक्ल ने रखी थी : रघुवंशी

0

हिन्दी पत्रकारिता की नींव युगुल किशोर शुक्ल ने रखी थी : रघुवंशी

— मीडिया फोरम की पत्रकारिता दिवस पर हुई संगोष्ठी और सम्मान समारोह

—विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य के लिए दर्जनों किए गए सम्मानित

सोनभद्र । मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास जिला इकाई सोनभद्र के तत्वधान में पं जगत नारायण शुक्ल
इण्टर कालेज मुर्धवां के सभगार में हिन्दी पत्रकारिता दिवस की 196 वीं जयंती की पूर्व संध्या पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए । ‘बदलते परिवेश में पत्रकारों की भूमिका’ विषय पर गोष्ठी हुई तो विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले 21 महानुभावों का सारस्वत सम्मान किया गया और पत्रकारों व गणमान्यों को प्रशस्तिपत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया ।
गोष्ठी में प्रथम हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र कलकत्ता में 1826 में 30 मई को स्थापित करने वाले कानपुर निवासी पं युगुल किशोर शुक्ल को याद किया गया ।
मां सरस्वती के चित्त के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर अतिथियों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। तदुपरांत गीतकार डॉ रचना तिवारी ने सरस्वती सरस्वती वंदना का वाचन कर मां वीणा वादिनी का आवाहन किया। आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरला कार्बन के यूनिट हेड आरके रघुवंशी ,
अति विशिष्ट अतिथि डीएफओ रेणुकूट वन प्रभाग मनमोहन मिश्र, समारोह के अध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश त्रिपाठी, विशिष्ट अतिथि ख्यातिलब्ध गीतकार डॉ रचना तिवारी,हिंडालको के जीएम अभिजीत जी और आईएफडब्ल्यूजे के राष्ट्रीय पार्षद राजेश द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त किए ।
कार्यक्रम के संयोजक पण्डित चन्दमणि शुक्ल , प्रदेश अध्यक्ष मीडिया फोरम ऑफ इंडिया न्यास उत्तर प्रदेश विषय प्रवर्तन किया और आभार फोरम के जिलाध्यक्ष सर्वेश श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले 21 विभूतियों का स्मृतिचिन्ह, अंगवस्त्र, मानद उपाधि सम्मान पत्र भेंट कर उनका सारस्वत सम्मान किया गया।

download (2)Picsart_24-04-06_20-34-35-012IMG-20240406-WA0559Picsart_24-04-11_12-57-01-139IMG-20240424-WA01321000959495

कार्यक्रम का सफल संचालन पत्रकार व शिक्षक भोलानाथ मिश्र ने किया । इस अवसर पर जनपद के वरिष्ठ पत्रकार जगत नारायण विश्वकर्मा, शेख जलालुद्दीन, विनोद गुप्ता, राजेश पाठक, विवेक पांडेय, मस्तराम मिश्रा, किशन पांडेय, मनोज तिवारी, जगदीश तिवारी, नीरज पाठक, राजवंश चौबे, ईश्वर जायसवाल, चिंता पांडेय, लल्लन गुप्ता, रामजी गुप्ता, ज्ञानदास कनौजिया, इमरान बक्शी, मोइनुद्दीन मींटू, संतोष कुमार नागर, सेराज हुसैन रमेश कुमार कुशवाहा, सत्यदेव पांडेय, उपेंद्र तिवारी, दरोगा यादव, अजीत सिंह, सावित्री मिश्रा, आनंद गुप्ता, चंद्र मोहन शुक्ला, मनोज चौबे, राम अनुज धर द्विवेदी, रोहित त्रिपाठी, राम जियावन गुप्ता, रामप्रवेश गुप्ता, ओमप्रकाश रावत, प्रियांशु कुमार, राजकुमार सिंह, संजीव श्रीवास्तव, संजय सिंह, उमेश ओझा, शक्ति पाल, सद्दाम कुरैशी सहित सैकड़ों पत्रकार गणमान्य आयोजन के साक्षी बनें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed